बड़ा साइबर ठग गिरोह पकड़ा : रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर मोटे कमीशन का लालच दे फंसाते थे शिकार, 6 आरोपी काबू

cyber thag arrest : रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने रेटिंग करने पर मोटा कमीशन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को काबू किया है। गिरोह में शामिल 6 सक्रिय आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी गुरुग्राम में अलग-2 फ्लैट्स लेकर बैंक में अपना खाता खुलवाते रहते थे, जिसमें फ्रॉड की राशि आती है। फ्रॉड की राशि को आरोपी क्रिप्टो करेंसी में बदलकर अपने अन्य गिरोह के सदस्यों के पास रुपये भेजते थे। आरोपियों से अलग-2 बैंक खातों की 23 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड व 11 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर फंसाया
प्रभारी थाना साइबर क्राइम निरीक्षक कुलदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि तिलक नगर रोहतक निवासी विकास की शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम रोहतक में केस दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 15 जनवरी को विकास की टेलीग्राम आईडी पर एक मैसेज आया कि एक कम्पास गुप्र के नाम से फूड कम्पनी है, जिसको रेटिंग करने पर अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास के मोबाइल पर फोन आया कि वह कम्पास ग्रुप का मैनेजर गौतम बोल रहा है। उन्होंने कहा कि कमीशन पाने के लिए कम्पनी में कुछ रुपये लगाने होंगे, जिसके बाद कम्पनी की तरफ से अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास ने उनकी बातों में आकर 242563 रुपये लगा दिए। इसके बाद विकास को कहा गया कि उनकी कम्पनी में 3,32,000 रुपये और लगाने होंगे। उसके बाद कमीशन के साथ पैसे वापिस मिल जाएंगे। विकास को शक होने पर विकास ने कम्पास ग्रुप नाम की कम्पनी को पता किया तो इस नाम की कोई कम्पनी नहीं मिली, जो कमीशन पर पैसे देती है। विकास से कमीशन के नाम पर कुल 242563 रुपये की धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ लिए।
इस गिरोह ने कई राज्यों में की है धोखाधड़ी
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के मार्गदशर्न में मामले की जांच प्रदीप द्वारा अमल में लाई गई। टीम ने 15 फरवरी को छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरोह द्वारा अन्य जिलों, राज्यों में कई वारदात को अंजाम दिया हुआ है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS