रोहतक में स्पा सेंटर पर छापेमारी: देह व्यापार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाओं को कराया मुक्त
Raid in Spa Center: रोहतक में पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे वेश्यावृत्ति धंधे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। ;

Raid in Spa Center: रोहतक में पुलिस ने वेश्यावृत्ति करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ने दिल्ली बाईपास में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। पुलिस ने रेड करते हुए मौके से 2 महिलाओं और 2 युवक को अरेस्ट किया है। स्पा सेंटर की आड़ में आरोपी देह व्यापार का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से महिलाओं को भी छुड़ाया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ मे लगी हुई है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस ने आरोपियों को कैसै पकड़ा ?
मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशि शेखर के मुताबिक उन्हें सूत्रों हवाले से पता लगा था कि दिल्ली बाईपास में एक स्पा सेंटर है, जिसमें अवैध रूप से देह व्यापार किया जा रहा है। मामले के बारे में पता लगते ही उप पुलिस अधीक्षक गुलाब के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड करके आरोपियों को पकड़ लिया।
रेड करने से पहले पुलिस के प्लान के मुताबिक सेंटर में सबसे पहले पुलिस कर्मी फर्जी ग्राहक बनकर गया था, जहां उन्होंने देखा कि तीन युवतियों से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसके बाद फर्जी ग्राहक कर्मी ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
Also Read: परम गुरु राधेश्याम की फतेहाबाद कोर्ट में पेशी, आरोपी के खिलाफ 11 केस में सुनवाई
आरोपियों को भेजा जेल
टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया, जबकि अन्य तीन महिलाओं को छुड़ा लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस ने भी अलग-अलग टीमों का गठन करके अलग-अलग स्पा सेंटर पर रेड की गई है। एएसपी शशि शेखर का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि स्पा सेंटर से मुक्त कराई गई तीनों लड़कियों के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दरेज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: जींद में खाकी का डर दिखाकर हड़पे 19 लाख रुपये, ठगी का तरीका देख उड़ जाएंगे होश