Rohtak Suicide Case: रोहतक में पुलिस अधिकारी द्वारा सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पैसे को लेकर चल रहे विवाद की वजह से अधिकारी ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
साले और दुकानदार को दिए थे पैसे
मृतक की पहचान 45 वर्षीय भूप सिंह के रूप में हुई है। भूप सिंह हरियाणा पुलिस में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर काम करते थे। भूप सिंह के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने साले सोनू और दुकानदार अभिषेक को 18 लाख 70 हजार रुपए उधार दिए हुए थे। भूप सिंह दोनों को कई बार पैसे वापस देने के लिए कह चुके थे, इसके बावजूद भी दोनों पैसे नहीं लौटा रहे थे, इसी वजह से भूप सिंह परेशान रहता था।
Also Read: फरीदाबाद में हादसा, दूसरी मंजिल से गिरा सफाई कर्मचारी, पहली बार ही आया था फैक्टरी, नहीं हुई शिनाख्त
मृत के भाई ने क्या कहा?
रोहतक के भैणी गांव के रहने वाले बंसी का कहना है कि उनके छोटे भाई भूप सिंह का 2016 से ही पैसे को लेकर विवाद चल रहा है। बंसी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भूप सिंह ने सल्फास की गोलियां खा ली हैं, जिसके बाद भूप सिंह को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया गया।
बंसी का कहना है कि उनके भाई ने सोनू और अभिषेक की वजह से ही जहर खाकर आत्महत्या की है। सिटी थाने के जांच अधिकारी सोमवीर सिंह का कहना है, बंसी के बयान के आधार पर सोनू और अभिषेक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।