रोहतक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: पुलिस ने वसूला 1.53 करोड़ का जुर्माना, 216 गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स किए जब्त

Rohtak Traffic Police
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rohtak Traffic Police: रोहतक में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करोड़ों रुपए का चालान वसूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने कईं गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं। 

Rohtak Traffic Police: रोहतक में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस साल पहले चार महीनों में 27 हजार 161 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा है। पुलिस ने इन चार महीनों में 1.53 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने कईं वाहनों के डॉक्यूमेंट्स को भी जब्त कर लिया है।

नरेंद्र बिजारणिया के नेतृत्व चलाया अभियान

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया है। इस अभियान में उन सभी चौराहों और बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां पर गाड़ियों का आवागमन ज्यादा है।इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशि शेखर का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसें संभावना है कि इस फैसले से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में कमी आएगी।

Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री बस सेवा मिलेगी? सरकार ने कर दिया ये ऐलान

ब्लैक फिल्म में 194 चालान काटे

अभियान के तहत पुलिस का मुख्य फोकस ब्लैक फिल्म,ओवर स्पीड, बुलेट पटाखा, बिना आरसी, गलत लेन में वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट और गलत पार्किंग पर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अप्रैल तक केवल ब्लैक फिल्म के मामले में 2024 में 102 की तुलना में 2025 में 194 चालान काटे गए।

ट्रैफिक पुलिस ने 90 दिन से ज्यादा समय तक चालान का भुगतान न करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 1 से 23 अप्रैल के बीच 216 वाहनों के दस्तावेज जब्त किए गए। इस मौके पर 51 चालकों ने चालान का भुगतान किया। चेकिंग के दौरान 32 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

Also Read: 1 महीने के लिए बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story