Logo
हरियाणा के रोहतक निवासी सौरभ बुधवार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की चयनित रिजर्व सूची में 41वां स्थान हासिल किया। सौरभ ने पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का स्टार्टअप शुरू किया और दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने।

रोहतक: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2023 की चयनित रिजर्व सूची जारी कर दी गई है, जिसमें रोहतक निवासी सौरभ बुधवार ने 41वां स्थान हासिल कर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है। सौरभ बुधवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों व गुरुजनों को दिया, जिनके कुशल मार्गदर्शन के कारण आज वह यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हो पाए हैं।

पढ़ाई के बाद स्टार्टअप की तरफ हुआ रूझान

सौरभ बुधवार मूल रूप से गांव सुनारी कलां के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह रोहतक में ही वन सिटी सेक्टर 37 में निवास कर रहे हैं। मॉडल स्कूल सेक्टर-4 में पढ़ते हुए उन्होंने आईआईटी की परीक्षा पास की और 2019 में आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टार्टअप की तरफ़ रुझान बढ़ा। सौरभ ने एक सफल कंपनी की स्थापना भी की। बता दें कि सौरभ के पिता सुरेंद्र बुधवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरड जुलाना जींद में प्राचार्य हैं और माता अनिता देवी ने शिक्षिका रहकर समाज की सेवा की।

पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर पाई सफलता

सौरभ बुधवार ने बताया कि पिता सुरेंद्र बुधवार एक शिक्षक के रूप में आदर्श स्थापित कर चुके है। स्कूल में बच्चों के साथ उनका व्यवहार अपने बच्चों जैसा ही है, जिसके कारण स्कूल में सभी शिक्षक व बच्चे उनका मान सम्मान करते हैं। यूपीएससी में मिली सफलता भी पिता की शिक्षाओं का ही एक दर्पण है। सौरभ ने बताया कि दादा चेत सिंह नंबरदार गांव सुनारिया में रहते हैं, जिनका आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहा और हमेशा सही मार्गदर्शन भी उनसे मिलता रहा। सौरभ की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और अपने परिवार व समाज के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

5379487