Social worker Naveen Jaihind: रोहतक के सेक्टर-6 में समाजसेवी नवीन जयहिंद बाग के अंदर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। नवीन जयहिंद ने आज यानी 23 मार्च रविवार को बाग को खाली कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की मौजूदगी में नवीन जयहिंद ने अपना सारा सामान गाड़ी में डाल दिया। उस दौरान उन्होंने कहा कि बाग को लेकर उनकी बहुत सारी यादें हैं।
हमेशा जनता की आवाज उठाते रहेंगे- नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद ने कहा कि बाग से उनकी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज उठाते हैं। लेकिन सरकार को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही प्रशासन पूरा अमला लेकर आया और उसके तंबू को तोड़कर जला दिया गया। नवीन जयहिंद का कहना है कि चाहे जो हो जाए, वह हार नहीं मानेंगे और जनता की आवाज को उठाते रहेंगे।
नवीन जयहिंद ने सीएम सैनी से क्या मांग की है ?
बता दें कि बाग में पेड़ों के नीचे नवीन जयहिंद जनता दरबार लगाते थे। ऐसे में प्रदेश के होम गार्ड नवीन जयहिंद से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। नवीन जयहिंद ने कहा कि 'वह बाग खाली कर रहे हैं, लेकिन जनता की समस्या को हमेशा प्राथमिकता के साथ उठाएंगे।' नवीन ने सीएम सैनी को भी इस मौके पर याद किया है। उन्होंने सीएम सैनी से मांग करते हुए कहा है कि 'होमगार्डों की समस्या का समाधान होना चाहिए। विधानसभा का सत्र चल रहा है। ऐसे में सभी पक्ष व विपक्ष के विधायकों को होमगार्डों की समस्या रखनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या का जल्द समाधान हो सके।'
नवीन जयहिंद ने अपना नंबर 9050906161 जारी करते हुए कहा है कि 'वह केवल बाग छोड़कर जा रहे है। अगर किसी को कोई परेशानी होती है या कोई उनसे बात करना चाहता है तो इसके लिए वह फोन पर संपर्क कर सकता है। जब भी उनकी जरूरत होगी, वह लोगों से मिलने के लिए आएंगे। साथ ही नया ठिकाना भी खोज रहे है, ताकि दोबारा लोगों की आवाज उठा पाए।'