परंपरा ने ली दो दोस्तों की जान : नहर में पूजा सामग्री प्रवाहित करने गए थे, मोबाइल पानी में गिरा तो निकालते वक्त दोनों डूबे

File photo of Dipanshu and Vikas, the youths who drowned in the canal in Rohtak.
X
रोहतक में नहर में डूबे युवक दीपांशु और विकास के फाइल फोटो।
हरियाणा के रोहतक जिले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में दो युवकों की जान चली गई। दोनों दोस्त पूजा के बाद जेएलएन नहर में सामग्री प्रवाहित कर रहे थे।

परंपरा ने ली दो दोस्तों की जान : हरियाणा के रोहतक जिले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में दो युवकों की जान चली गई। दोनों दोस्त पूजा के बाद जेएलएन नहर में सामग्री प्रवाहित कर रहे थे, तब अचानक एक युवक का महंगा मोबाइल पानी में गिर गया। उसे निकालने की कोशिश में वह नहर में उतर गया, लेकिन पानी के तेज बहाव में डूब गया। दोस्त को डूबता देख दूसरा युवक भी उसे बचाने कूद पड़ा, पर वह भी जान से हाथ धो बैठा। मृतकों की पहचान जींद रोड जगदीश पार्क निवासी 17 वर्षीय दीपांशु और सलारा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय विकास के रूप में हुई।

दोस्त को बचाने के लिए नहर में उतरा तो विकास भी बह गया

17 वर्षीय दीपांशु ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए उसने नवरात्रि में व्रत रखे थे। वहीं, विकास एक वर्कशॉप चलाता था, अपने कारोबार में तरक्की की कामना को लेकर उपवास कर रहा था। दोनों व्रत पूर्ण होने के बाद पूजा की सामग्री विसर्जित करने नहर पहुंचे थे। नहर में सामग्री प्रवाहित करते समय दीपांशु का एपल ब्रांड का महंगा मोबाइल फिसलकर पानी में जा गिरा। मोबाइल को बचाने की कोशिश में वह नहर में उतर गया, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण वह डूबने लगा। किनारे खड़ा विकास घबरा गया और उसने तुरंत दीपांशु के परिजनों को फोन कर बताया कि उसका दोस्त डूब रहा है और वह उसे बचाने की कोशिश करने जा रहा है। फोन कटने के बाद वह भी नहर में कूद पड़ा, लेकिन वह भी पानी के प्रबल बहाव में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। रात होते ही एनडीआरएफ को बुलाया गया और रातभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। नहर में करीब 14-15 फीट पानी था, जिससे सर्च अभियान में दिक्कतें आईं।

दीपांशु के पिता ज्वाइंट कमिश्नर के ड्राइवर, विकास के करते हैं मजदूरी

करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दीपांशु के पिता राजबीर नगर निगम में जॉइंट कमिश्नर के वाहन चालक हैं, जबकि विकास के पिता रोहताश एक मजदूर हैं। दीपांशु तीन भाई-बहनों में से एक था और विकास अपने भाइयों में सबसे छोटा।

मोहल्ले में मातम का माहौल, परिजन बदहवास

दो जवान बेटों की मौत पर परिजन बदहवास हैं और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी।

सुनो नहरों की पुकार मिशन कर रहा जागरूक, लोग मान नहीं रहे

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यह याद दिला दिया कि नहर जैसे खतरनाक स्थानों पर जाने से पहले सतर्कता जरूरी है। सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्य हररोज नहरों पर खड़े होकर जागरूक करते हैं कि नहरों में कोई भी पूजा सामग्री प्रवाहित न करें। इससे एक तो पानी खराब होता है और दूसरा जान का खतरा रहता है। रोहतक के साथ-साथ हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 'लाल' पर विवादित टिप्पणी: चौधरी देवीलाल का अपमान करने वाली युवती ने माफी मांगी, लोग बोले- माफ नहीं करेंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story