केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के भतीजे वैभव खट्टर का ब्रेन ट्यूमर के चलते बुधवार को निधन हो गया है। वह 30 साल के थे। खबरों की मानें, तो वैभव पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई चरणजीत खट्टर हैं। वह रोहतक के प्रीत विहार में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बच्चे थे। एक बेटा और एक बेटी। जिनमें से उनके बेटे वैभव खट्टर (गोरू) ब्रेन ट्यूमर से जिंदगी की जंग हार गए हैं। उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें करीब 20 दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनका निधन हो गया ।

एडवोकेट थे वैभव खट्टर

बताया जा रहा है कि वैभव खट्टर ने एलएलबी की हुई थी और वो एडवोकेट थे। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। वैभव खट्टर का अंतिम संस्कार रोहतक के शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में किया गया। वह अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। इस घटना के बाद से मनोहर लाल और उनके भाई के परिवार के लोग काफी दुखी हैं।