Woman Murdered in Rohtak: रोहतक में युवक ने लकड़ी का फट्टा मारकर दोस्त की पत्नी का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

Woman Murdered in Rohtak
X
रोहतक में युवक ने किया दोस्त की पत्नी का कत्ल।
Woman Murdered in Rohtak: रोहतक में एक युवक ने लकड़ी का फट्टा मारकर अपने दोस्त की पत्नी का मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Woman Murdered in Rohtak: रोहतक से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। हादसे के वक्त दो लोगों के बीच चल रही हाथापाई में बीच-बचाव करने महिला आगे आई थी। उस दौरान महिला के सिर में लकड़ी का फट्टा लग गया था। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। मृतका के पति की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

आरोपी ने इस बात को लेकर किया था झगड़ा

मृतका की पहचान 26 वर्षीय किरण के तौर पर हुई है। किरण बिहार की रहने वाली थी। महिला के पति का नाम राहुल है। राहुल प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता है। राहुल के दोस्त का नाम मंटू मांझी है। पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि बीती रात यानी रविवार 9 फरवरी को मंटू शराब पीकर उसके घर आया था। राहुल का कहना है कि मंटू ने उसे बाजा बजाकर सुनाने के लिए कहा था। लेकिन राहुल ने उसे मना कर दिया। गुस्से में आकर मंटू राहुल के साथ झगड़ा करने लगा।

दोनों के बीच गाली-गलौच शुरु कर दी। झगड़े के वक्त मंटू ने राहुल पर लकड़ी का फट्‌टा उठाकर उसे पीटना शुरु कर दिया। यह देखकर किरण मौके पर बीच-बचाव करने आ गई। उस दौरान फट्टा किरण के सिर में लग गया। वह घायल होकर मौके पर ही गिर गई। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने किरण और राहुल को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

Also Read: नेशनल पावर लिफ्टर की हत्या, महिला दोस्त के घर आए युवक का पड़ोसी से बाइक पार्किंग पर हुआ विवाद, पांच गोलियां मारी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राहुल ने बताया कि अगली सुबह यानी 10 फरवरी सोमवार को किरण उठी नहीं। राहुल ने उसे जगाने का प्रयास किया इसके बावजूद भी किरण नहीं उठी। सूचना मिलने पर डॉक्टर महिला के घर पहुंच गया। लेकिन डॉक्टर ने चेकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में पता लगने पर थाना इंचार्ज अंकिता सिंह मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PGI भेज दिया गया है। सांपला थाने के SHO बिजेंदर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Also Read: गोली मारने से पहले ससुर से बोला दामाद- 'आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story