Anil Vij Action: सिरसा में आज यानी 29 नवंबर शुक्रवार को लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 2011 में नगरपालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दे दिया है। इंस्पेक्टर रमेश कुमार इस समय अंबाला में तैनात हैं। अनिल विज ने आदेश देते हुए कहा कि सस्पेंड करने के मामले में मैं कुख्यात हूं। मैं किसी को नहीं छोड़ता हूं।
गलती हुई तो सस्पेंड करो- अनिल विज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीआई रमेश कुमार ने साल 2011 में अन-अप्रूव्ड जगह का नक्शा जारी किया था। जिसके बाद नगर पालिका की तरफ से मामले को रफा दफा करने की कोशिश भी की गई। इस मामले पर बैठक में अनिल विज ने कहा कि अन-एप्रूव्ड जगह का नक्शा कैसे पास किया जा सकता है। विज ने कहा कि अधिकारी से गलती हुई है और मैं किसी को नहीं छोड़ता, सस्पेंड करो। अनिल विज के फैसले के बाद शिकायतकर्ता निर्मला देवी ने उनका समर्थन किया है, उनके फैसले से वो संतुष्ट है।
किसानों की समस्याएं भी सुनी
अनिल विज ने किसानों की समस्याएं भी सुनी हैं। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसान को या तो पैसे दो या फिर उसकी जमीन पर मिट्टी डलवाओ। इस मामले में शिकायतकर्ता अनूप सिंह ने अनिल विज से कहा कि वह छोटा किसान है। 2023 में बाढ़ आ जाने की वजह से फसल बर्बाद हो गई थी। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने न तो गड्ढे भरे और न ही उसे मुआवजा दिया।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए अनिल विज ने कहा कि अगली बैठक से पहले किसान की मदद की जाए और उसे मुआवजा दिया, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं।
Also Read: बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन, चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?