लिफ्ट लेकर ब्लैकमेल करने वालों का खुलासा : महिला और उसका गैंग 50 से ज्यादा लोगों को बना चुका निशाना, 20 हजार ठगते एक पकड़ा

accused in sirsa police custody
X
सिरसा पुलिस की गिरफ्त में ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का सदस्य।
महिला द्वारा लिफ्ट लेकर चालक को अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़खानी के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को 20 हजार रुपये की ब्लैकमेलिंग राशि लेते रंगेहाथ काबू कर लिया।

लिफ्ट लेकर ब्लैकमेल करने वालों का खुलासा : महिला द्वारा लिफ्ट लेकर चालक को अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़खानी के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को 20 हजार रुपये की ब्लैकमेलिंग राशि लेते रंगेहाथ काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि यह गिरोह 50 से ज्यादा वारदात कर चुका है। इसमें लाखों रुपये यह मासूम व इज्जतदार लोगों से वसूल चुका है। अपनी इज्जत की खातिर और विवाद से बचने के लिए लोग इन्हें रुपये दे देते थे। एक व्यक्ति के हिम्मत दिखाने पर इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

औरत ने लिफ्ट ली, आगे तीन साथियों ने रोककर ब्लैकमेल किया

मसीतां निवासी निर्भय सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 3 मार्च को शाम के समय वह अपनी स्कूटी पर लखुआना से अपने गांव मसीतां जा रहा था। रास्ते में एक औरत ने उससे लिफ्ट मांगी। उसने महिला को जरूरतमंद समझकर इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी। कुछ ही दूरी पर तीन नौजवान लड़कों ने उसकी स्कूटी रुकवा ली। यहां चारों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने ब्लैकमेल करते हुए कहा कि तुम हमें रुपये दो नहीं तो तुम्हें इस औरत के साथ छेड़खानी के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।

15 हजार रुपये ठगे, 20 हजार रुपये और मांगे

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने डर के मारे अपनी जेब से 14 हजार रुपये नगद व 1 हजार रुपये ऑनलाइन आरोपियों के खाते में डाल दिए। आरोपियों द्वारा 20 हजार रुपये की और मांग की गई। उसने तंग आकर पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सदर थाना की एक पुलिस टीम शिकायतकर्ता को साथ लेकर बताई गई जगह पब्लिक आयुर्वेदिक क्लीनिक मंडी डबवाली क्षेत्र में पहुंची। पुलिस पार्टी बताई गई जगह से थोड़ी पीछे खड़ी हो गई और शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए भेज दिया। इसी दौरान आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ विक्की निवासी नरसिंह कॉलोनी डुमवाली को 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, कई गिरफ्तारी होनी बाकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर में ब्लैकमेल करने का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी कृष्ण को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। अभी इस मामले में आरोपी महिला व उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी होनी है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने 50 से ज्यादा वारदात की हैं।

ब्लैकमेल न हों, पुलिस में करें शिकायत

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि अगर आपसे रास्ते में जाते समय कोई अंजान महिला या पुरुष इस तरह से लिफ्ट मांगता है तो आप उस पर किसी भी तरह से विश्वास न करें। ऐसे लोगों से डरने या ब्लैकमेल होने की बजाय आप पुलिस से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के बदमाश का पंजाब में एनकाउंटर : यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले को यमुनानगर से पकड़ा था, लॉरेंस व पाकिस्तानी कनेक्शन मिला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story