Anil ViJ: सिरसा में अनिल विज को 2 महीने पहले दी गई शिकायत पर DC की कार्रवाई, हैफेड मैनेजर को निलंबन का आदेश

Anil Vij
X
अंबाला। पत्रकारों से बातचीत करते परिवहन मंत्री अनिल विज।
Anil ViJ: सिरसा में करीब 2 महीने पहले शिकायत निवारण समिति की बैठक में अनिल विज को हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन की तरफ से धान को लेकर शिकायत दी गई थी। जिसे लेकर हैफेड मैनेजर के खिलाफ निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं।

Anil ViJ: हरियाणा की राजनीति में गब्बर नाम से चर्चित परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद उनकी शिकायतों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सिरसा में करीब 2 महीने पहले शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार ने अपनी शिकायत में विज को बताया था कि डबवाली में धान की खरीद हो रही है। यहां पर मैनेजर मुकेश कुमार धान की खरीद पर अपनी मनमानी कर रहा है। जिसके बाद विज ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रबंधक निदेशक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए।

हैफेड मैनेजर आढ़तियों से मनमानी कीमत वसूल करता था

शिकायत के दौरान देव कुमार ने अनिल विज को बताया था कि धान की खरीद के दौरान मैनेजर आढ़तियों से 130 रुपए मांगता है। जबकि आढ़तियों का कहना है कि मैनेजर को 48 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है। शिकायत के बाद मामला 2 दिन तक शांत रहा। लेकिन जब विज ने जब सरकार के प्रति कड़ा रुख अपनाया तो डीसी शांतनु शर्मा ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद डीसी शांतनु शर्मा ने 29 जनवरी को चेयरमैन देव कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार को लेटर लिखा गया। पत्र में चार्जशीट करने के साथ-साथ निलंबित करने के भी आदेश दिए गए।

Also Read: हरियाणा के 47 भ्रष्ट तहसीलदारों की सूची तैयार, नायब सैनी ने एक्शन लेने के दिए निर्देश, रजिस्ट्री घोटाले का सच आएगा सामने

हैफेड मैनेजर ने मांगी माफी

पत्र मिलने के बाद हैफेड मैनेजर मुकेश कुमार ने चेयरमैन देव कुमार शर्मा से माफी मांगने के लिए भी गए थे। उस दौरान देव कुमार ने कहा कि 'अब जांच होगी। आपको समझाया था आप माने नहीं। भाजपा की सरकार ईमानदार सरकार है। भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' बता दें कि डबवाली के वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा को हरियाणा सरकार ने 16 मार्च 2024 को हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया था।

Also Read: रोहतक की महिलाएं नहीं ले रही हर घर हर गृहणी योजना का लाभ, लक्ष्य हासिल करने को प्रशासन ने उठाया ये कदम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story