सिरसा में महिला की हत्या: शराब पीने से रोकना पत्नी को पड़ा भारी, सिर पर रॉड मारकर उतारा मौत के घाट

Sirsa Murder Case: बीती रात हरियाणा के सिरसा के प्रीत नगर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर रॉड मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला के परिजनों का कहना है कि पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था और इस बात से पति भड़क गया। इसके बाद पति पत्नी में झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी पर रॉड से हमला कर दिया। इसमें महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज
सिरसा के प्रीत नगर इलाके में एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया। महिला ने अपने पति को शराब पीने से मना किया था, जिसके कारण पति ने पत्नी के सिर पर रॉड से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने बताया कि दामाद बलजिंदर सिंह ने ही महिला की हत्या की है। महिला का नाम हरप्रीत कौर है और उसकी उम्र 33 साल थी। 16 साल पहले उसकी शादी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंदर सिंह के साथ हुई थी। दो महीने पहले ही हरप्रीत और दर्शन प्रीत नगर में किराए के मकान में रहने आए थे।
ये भी पढ़ें: पानीपत का शक्तिमान बना खाकी का दुश्मन: पुलिस टीम पर गंडासी से किया हमला, दो सिपाही बाल-बाल बचे
घरों में सफाई का काम करती थी हरप्रीत
हरप्रीत घरों में सफाई का काम करती थी और पति कोई काम नहीं करता था। शराब पीने के कारण अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होते थे। 19 नवंबर को हरप्रीत ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद महिला के पिता ने अपने दामाद से बात कर उसे समझाया।
पड़ोसियों से मिली बेटी की हत्या की खबर
फोन कटने के कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों से सूचना मिली कि दामाद दर्शन ने हरप्रीत के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पिता मौके पर पहुंचा, तो देखा कि बेटी का शव लहुलुहान हालात में खाट पर पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी दर्शन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS