हरियाणा में पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू (Abdul Rehman Kanju) ने चौटाला परिवार के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने खुले मंच पर डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार की जमकर तारीफ भी की। अब कंजू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसको लेकर लोग चौटाला परिवार पर हमला बोलते हुए भी नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू को चौटाला परिवार ने फोन कर सिरसा आने का न्योता दिया था। जिसके चलते वह हरियाणा पहुंचे और उनके आने पर गांव चौटाला में एक जनसभा भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में इनेलो सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला के अलावा कर्ण और पवन बेनीवाल भी मंच पर नजर आएं।
रोज होती है अभय भाई से फोन पर बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान ने सबसे पहले सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और इसके बाद उन्होंने अभय सिंह चौटाला को बताया प्यारा भाई कहा कि कर्ण और अर्जुन को मैं अपना भाई भी समझता हूं और भतीजा भी समझता हूं। अगर इनका चाचा बनूंगा तो मैं मुफ्त में बूढ़ा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को सलाम करता हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि दिवाली के दिन मुझे आपकी खुशियों में शामिल होने का मौका मिला है। मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा जो आप लोगों ने मुझे प्यार दिया है, मैं उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा।
पाकिस्तान सांसद ने ये भी कहा कि भले ही वह पाकिस्तान में रहते हो, लेकिन उनकी अभय भाई से किसानों के मुद्दे, खिलाड़ियों के मुद्दे और चौटाला गांव को लेकर बात होती रहती है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई ऐसा दिन अभय भाई से बात न हो। मैं पाकिस्तान में रहता और ये यहां (भारत) रहते हैं। लेकिन चौटाला गांव में खड़े होकर मैं इस बात का अहसास कर रहा हूं कि अभय भाई, बड़े चौटाला साहब और चौटाला परिवार के लोग मेरी खुशी और मेरे दुख में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।
लोगों ने सोशल मीडिया पर किया चौटाला परिवार को ट्रोल
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे है। इसमें कई लोग चौटाला परिवार को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - really !! shame INLD !!, दूसरे ने लिखा- पाकिस्तानी रोजाना चौटाला परिवार के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह उनसे रोजाना बात करते हैं, पाकिस्तानियों ने किसान विरोध, पहलवान विरोध और ऑफकोर्स सीएए विरोध का समर्थन किया, उन्होंने अपने 6 मिनट के भाषण में 12 बार अल्लाह को कहा।
तीसरे यूजर ने लिखा- कल्पना कीजिए कि पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकवाद ने हरियाणा सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई है और इनेलो इन आतंकवादियों को आमंत्रित कर रहा है।
हालांकि, चौटाला परिवार की ओर से एक कार्यक्रम को लेकर कोई टिप्पणी सामने आई है और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल ने इस बारे में कोई बयान दिया है।