Sirsa to Amritsar Bus Service: सिरसा के लोगों के लिए आज से श्री अमृतसर साहिब जाने के लिए जिले से सीधी रोडवेज बस शुरू हो गई है। आज बस में काफी संख्या में श्रद्धालु अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं। इस मौके पर यातायात प्रबंधक (टीएम) सुधीर कुमार ने सुबह करीब 9 बजे सिरसा बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है। साथ ही रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और यात्रियों को शुभकामनाएं दी। सिरसा सेअमृतसर का सफर करीब 7 घंटे है।
एक साइड का कितना किराया देना होगा ?
जानकारी के मुताबिक रोडवेज प्रशासन सिरसा से अमृतसर के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर सकता है। बताया जा रहा है कि सिरसा से अमृतसर जाने के लिए एक साइड का किराया 375 रुपए रखा गया है। इस मौके पर टीआइ सुखदर्शन सिंह, कुलदीप पाबड़ा, डबवाली के एसएस रतनलाल नूहियां और डीआइ गजानंद बस को हरी झंडी दिखाते समय मौजूद रहे।
सिरसा से फाजिल्का भी बस सेवा शुरू
सिरसा से पंचकूला के लिए लिए शाम 4.40 बजे रोडवेज बस रवाना होगी। इससे पहले चंडीगढ के लिए भी बस रवाना हुई थी, जिसका समय 3 बजे रखा गया था। इसके अलावा सिरसा से फाजिल्का जाने वाले यात्रियों के लिए भी नई बस शुरू की है। यह रोडवेज बस सुबह 8.10 बजे शुरू होगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि अमृतसर साहिब जाने के लिए बस सेवा शुरु करने को लेकर सिख समुदाय की काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था।सिरसा बस स्टैंड से 375 रुपए की टिकट लेनी पड़ेगी। इसी तरह डबवाली बस स्टैंड से 305 रुपए टिकट मिलेगी।
Also Read: सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा, जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
सिरसा से अमृतसर का क्या रहेगा रूट ?
- सिरसा से सुबह 9.40 बजे से चलेगी। इसके बाद डबवाली 11 बजे, बठिंडा 12.13 बजे, फरीदकोट 13.54 बजे, अमृतसर 17.00 बजे यानी शाम पांच बजे पहुंचेगी।
- अमृतसर से वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6.25 बजे चलेगी। इसके बाद फरीदकोट 9.23 बजे, बठिंडा 11.30 बजे, डबवाली 12.40 बजे से होते हुए दोपहर 2 बजे सिरसा बस स्टैंड पर पहुंचेगी।