Logo

Sonipat Murder News: हरियाणा के सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जहां पर चचेरे भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना सुंदर सावरी की डेहा बस्ती वाली गली की है, वह मारूति एजेंसी में कार वॉश का काम करने वाले युवक की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पैसों को लेकर हो रहा था विवाद

इस घटना की जानकारी देते हुए डेहा बस्ती निवासी सोनू कश्यप ने बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करता है। उनके परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। सोनू ने बताया कि सोमवार को दिन में उसके छोटे भाई विजय और चचेरे भाई आशु के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

उसने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे विजय अपने दोस्त मोनू के साथ गली में एक दुकान के पास खड़ा था। उसी समय आशु वहां पर आया और विजय से बहस करने लगा। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि इसी दौरान आशु ने विजय की छाती में चाकू मार दिया। चाकू लगने से घायल होकर विजय नाली में गिर गया। आरोपी आशु वहां से तुरंत फरार हो गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इसी दौरान विजय के घर वाले मौके पर पहुंचे और उसके खून से लथपथ कपड़ों को बदलकर सिविल अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने वारदात को लेकर 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। सोनू के बयान पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि विजय सोनीपत जिले में मारूति की एजेंसी जगमोहन मोटर पर गाड़ियां धुलने का काम करता था और अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी।

नशे के लिए आशु मांग रहा था पैसे

सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि आशु उसके भाई विजय से नशे के लिए उधार पैसे मांग रहा था, लेकिन विजय ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आशु ने विजय के साथ गाली-गलौच और हाथापाई भी की। पहली बार में मामला निपट गया था, लेकिन आशु दोबारा दोबारा घर जाकर चाकू लेकर आया और सीधा विजय की छाती में मार दिया। उसके बाद आरोपी आशु चाकू सीधा विजय की छाती में मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा: आठ साल के बच्चे को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, शरीर के उड़े चिथड़े