हरियाणा पुलिस की सफलता: सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल अंकित सेरसा गैंग के 7 साथी गिरफ्तार, होटल संचालक से मांगी थी फिरौती

Sonipat Crime News
X
अंकित सेरसा गैंग के 7 साथी गिरफ्तार।
Sonipat Ransom Case: सोनीपत में पुलिस ने सिरसा गैंग के 7 आरोपियों को फिरौती लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Sonipat Ransom Case: सोनीपत में पुलिस ने सेरसा गैंग के 7 बदमाशों को होटल संचालक से फिरौती लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। बदमाशों पर पहले से दुकानदार और व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। आरोपी कई दुकानदारों से वॉट्सऐप के जरिये करोड़ों रुपये की रंगदारी की मांग करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश सागर अपने 6 साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम से रंगदारी मांगते थे। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने आज मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मामले के बारे में बताया। अजय धनखड़ ने कहा कि यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया कि गढीर कॉलोनी कुंडली में उनका बादशाह नाम से होटल है।

14 नवंबर को उनके होटल में सेरसा गैंग के कुछ साथी आए थे। उन्होंने होटल में हथियार के दम पर सबको जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक से बदमाशों ने 4 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। बदमाशों ने कहा कि यह पैसे पंजाब जेल में बंद कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा को देने हैं। इसके बाद आरोपी होटल में मौजूद लोगों से कैश और फोन लूटकर मौके से फरार हो गए।

Also Read: चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका

सिद्धू मूसेवाला हत्या में भी शामिल

सेरसा गैंग के गिरफ्तार आरोपी, कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर लोगों से करोड़ों की रंगदारी मांगते थे। बता दें कि अंकित सेरसा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है। अंकित का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आ चुका है। फिलहाल अंकित पंजाब की जेल में सजा काट रहा है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24), संदीप (22), मोहित उर्फ खोखर (25), आंतिल (27), सागर (23), अमित (21) और पंकज पासवान (27) के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल , 2 जिंदा कारतूस और कार भी बरामद कर ली है।

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई का साथी गिरफ्तार, हिसार की एसटीएफ टीम ने गैंगस्टर संपत नेहरा को किया अरेस्ट, कोर्ट में होगी पेशी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story