लव मैरिज के बाद बवाल : गांव की युवती से शादी करने पर युवक की बुआ व भाई पर हमला, दोनों के पैर तोड़े

Sumit injured in the attack in Sonipat.
X
सोनीपत में हमले में घायल हुआ सुमित।
रिश्तेदार ने गांव की लड़की से लव मैरिज की तो उसका खामियाजा मां-बेटे को भुगतना पड़ा। गांव के कुछ आपराधिक किस्म के युवकों ने उन्हें बस स्टैंड पर बुलाकर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया।

लव मैरिज के बाद बवाल : रिश्तेदार ने गांव की लड़की से लव मैरिज की तो उसका खामियाजा मां-बेटे को भुगतना पड़ा। गांव के कुछ आपराधिक किस्म के युवकों ने उन्हें बस स्टैंड पर बुलाकर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों के पांव की हड्‌डी टूट गई। घायलों को गोहाना के सरकारी अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने बरोदा थाना में केस दर्ज किया है। वहीं, मारपीट में एक हमलावर को भी चोटें आई हैं।

गांव की युवती से किया था मामा के लड़के ने प्रेम विवाह

गोहाना के गांव भंडेरी निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा रोहतक के गांव खरक जाटान में रहते हैं। उनके लड़के विनय ने 20 फरवरी को गांव की एक लड़की से कोर्ट में लव मैरिज की थी। इसी कारण आरोपी पक्ष उनसे रंजिश रखता है। इसी रंजिश के चलते दोपहर को गांव के योगी का फोन आया और उसे बस स्टैंड पर बुलाया। उनकी मां कांता भी उसके पीछे-पीछे आ गई। वहां पहले से मौजूद योगी, सन्नी, सुमित, अमित, मंजीत, साहिल और विक्रम और इनके कई अन्य साथी वहां पर मौजूद थे।

तीन आरोपियों पर पहले से है हत्या का केस, एक आरोपी भी घायल

सुमित ने बताया कि इन युवकों ने मुझ पर और मेरी मां पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। सुमित ने बताया कि तीन आरोपियों योगी, सन्नी और सुमित आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इन पर हत्या का केस भी दर्ज है। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। ग्रामीणों की भीड़ होती देख वे मौके से फरार हो गए। मारपीट में दूसरे पक्ष के योगेंद्र को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में धारा 190, 191(3), 115(2), 351(3), 117(2) BNS के तहत थाना बरोदा में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Bahadurgarh News: दिल्ली पुलिस के पूर्व SI ने खुद पर चलाई गोली, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बताई वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story