Bhau gang news Sonipat: प्रदेश में गैंगस्टरों द्वारा रंगदारी व फिरौती मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। भाऊ गैंग द्वारा सोनीपत के एक प्रॉपर्टी डीलर से तीन करोड़ की चौथ मांगने का मामला प्रकाश में आया है। प्रॉपर्टी डीलर द्वारा फोन नहीं उठाने पर गैंगस्टरों ने व्हाट्सअप मैसेज कर धमकी दी है कि एक का काम तमाम कर चुके हैं, तुझे तो 100 गोली मारेंगे। जिससे प्रॉपर्टी डीलर व उसका परिवार खौफ में है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मॉडल टाउन निवासी प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आठ फरवरी को आई थी कॉल
मूल रूप से गांव नैना व हाल मॉडल टाउन सोनीपत निवासी प्रॉपर्टी डीलर रविकान्त उर्फ सोनू ने बताया कि आठ फरवरी को उसके पास एक मैसेज आया। जिसमें लिखा की हिमांशु भाऊ बोल रहा हूं, फोन कर लिए। जब फोन किया तो जवाब मिला कि भाऊ का भाई साहिल रिटौली बोल रहा हूं। हिमांशु भाऊ के बारे में तो सुना होगा। तीन करोड़ चाहिए, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा। जब मैने पैसे देने में असमर्थता जताई जो धमकी दी कि तुं जल्द दिवाली देखेंगा। इसके बाद कई बार कॉल आई, परंतु डर के कारण नहीं उठाया। मार्च में फिर मैसेज आया। जिसमें धमकी दी कि एक काम तो तमाम कर दिया। उसे तो 50 गोली मरवाई थी, तुझे पूरी 100 मरवाऊगा।
विदेश से चला रहा गैंग
हिमांशु भाऊ रोहतक के रिटौली गांव का रहने वाला है। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हिमांशु विदेश भाग गया तथा फिलहाल वहीं से अपना गैंग चला रहा है। इसी साल हिसार में एक ऑटो शोरूम पर फायरिंग करने व दो व्यापारियों से चौथ मांगने में भी गैंग का नाम जुड़ा था तथा इससे पहले व बाद में अपराधिक वारदातों से गैंग का नाम जुड़ता रहा है। जिसमें दिल्ली से उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था। विदेश भागने की फिराक में गैंग के सरगना की गर्ल्स फ्रैंट अन्नू धनखड़ को पुलिस लखीमपुर खिरी से गिरफ्तार कर चुकी है।
दूसरी बार शपथ लेने के बाद दिया था कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 17 अक्टूबर को दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या प्रदेश। वरना हम उन्हें उनकी जगह पहुंचने में कोई संकोच नहीं करेंगे। प्रॉपर्टी डीलर से चौथ मांगने का भले ही यह मामला पुराना हो, अब एफआईआर होने से नायब सरकार पार्ट टू में भी धमकी देकर गैंगस्टरों की लूट का खेल शुरू हो गया है।