Sonipat Theft Case: सोनीपत में चार दुकानों से चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर दुकान से कैश और दूसरा सामान लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।  घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। फुटेज में चोर दुकान से चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फुटेज से क्या पता चला ?

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी में चार दुकानों में चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि चोर पहले दुकान का शटर तोड़ते हैं। जिसके बाद चोर दुकान में रखा कैश और मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं। घटना के बारे में आज सुबह यानी 14 दिसंबर शनिवार को पता लगा।

पुलिस को दी गई शिकायत में दुकान मालिक ने बताया कि आज जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। तलाशी लेने पर पता लगा कि दुकान से कैश गायब है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ में सामने आया है उसी इलाके की तीन दुकानों में भी चोरी हुई है।

Also Read: सोनीपत में ढाबों पर हुई चोरी, महज 10 सेकेंड में लाखों के जेवर चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

दुकानदार ने क्या बताया ?

पुलिस अधिकारी रविंदर कुमार का कहना है कि दुकानदार ने उन्हें फोन करके घटना के बारे में बताया था। जिसके बाद जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दुकानदार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान से मोबाइल फोन और नकदी की चोरी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Also Read: रेवाड़ी में परिवार को बदमाशों ने कमरे में बंधक बनाया, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार

रेवाड़ी में भी हुई चोरी

रेवाड़ी में भी 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को दो दुकानों से चोर लगभग 12 हजार रुपये और जनरल स्टोर का सामान लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में सामने आया है कि चोर ड्राई-फ्रूट्स, बॉडी लोशन, शम्पो, तेल थैले में भरते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।