Logo
हरियाणा के सोनीपत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिना नींव के बनाया हुआ है। धर्मशाला के साथ स्कूल की मात्र 3 ईंच की दीवार है, वहीं पिलर भी फर्श के ऊपर ही रखे हुए है। ऐसे में बच्चों के जीवन को खतरे में डाला हुआ है।

सोनीपत: गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय अभी तक राम भरोसे चल रहा है। बिना नींव के बनाई गई इमारत (Building) में सैकड़ों बच्चे पढ़ रहे हैं, लेकिन सालों पुराने इस स्कूल पर किसी का ध्यान नहीं गया। ये तो भला हो दानी सज्जनों का, जिनकी वजह से पड़ोस में पुरानी पड़ चुकी धर्मशाला के पुननिर्माण का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए धर्मशाला की नींव को उखाड़ा गया तो पता चला कि बराबर वाले स्कूल की तो नींव ही नहीं है। सिर्फ 3 इंच दीवार बनाकर उसी पर इमारत खड़ी की गई है। पिलर भी फर्श पर ही रखे हुए हैं। सूचना मिलने पर गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने स्कूल का निरीक्षण किया।

धर्मशाला के साथ मात्र 3 इंच की दीवार

पुरानी अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की दीवार साथ लगती धर्मशाला की दीवार के साथ बनी हैं। 69 साल पहले बनी धर्मशाला का पुर्ननिर्माण किया जाना है, जिसके लिए धर्मशाला की दीवार को उखाड़ा तो चौकाने वाला मामला सामने आया। नींव की खुदाई करने पर पता लगा कि धर्मशाला के साथ लगती दीवार महज तीन ईंच की बनाई गई है, वहीं दीवार को जमीन से ही उठाया गया है, नींव नहीं खोदी गई। इसके साथ ही पिलर भी फर्श के ऊपर से ही उठाए गए हैं। पिलर का निर्माण करने के सरिये डालने के बजाय ईंटों से किया गया है। यह लापरवाही अब मासूम बच्चों के लिए घातक हो सकती है। एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी (PWD) को जांच के निर्देश दिए।

धर्मशाला ने बचाए रखा था स्कूल

जानकारों की मानें तो स्कूल की दीवार जिस तरह से बिना नींव खोदे ही उठाई गई थी। यह किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता था। हालांकि इतने समय तक धर्मशाला ने ही स्कूल को बचाए रखा। क्योंकि धर्मशाला की दीवार के सहारे ही स्कूल की दीवार खड़ी हुई है। अब धर्मशाला की नींव निकालने पर रोक लगाई गई है, अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो स्कूल की दीवार भरभर्रा कर गिर जाती। एसडीएम (SDM) अंजली ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में कमजोर दीवार होने की सूचना मिली थी। जांच के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487