Sonipat News: सोनीपत में आज यानी 8 नवंबर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर रेड की गई है। छापेमारी के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी कार की भी जांच की है। टीम ने पाया कि कार में प्रतिबंधित दवाएं रखी हुई है, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन में आ गई। मामले के बारे में टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को बताया गया। मौके पर पहुंचकर इंस्पेक्टर ने दवाइयों को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बैन दवाइयों की बिक्री

दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि सोनीपत में कुछ मेडिकल स्टोर पर ऐसी दवाइयों को बेचा जा रहा है जो प्रतिबंधित (बैन) है। जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम मौके आज शुक्रवार को मौके पर पहुंच गई।

टीम ने सोनीपत के बैंयापुर गांव के मेडिकल स्टोर छापेमारी की गई। रेड के दौरान टीम ने सबसे पहले स्टोर में दवाओं का रिकॉर्ड चेक किया, इसके बाद दुकान में रखी दवाओं को भी चेक किया गया। टीम को मेडिकल स्टोर पर कुछ गड़बड़ी नहीं मिली है।  

Also Read: बिजली को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पावर हाउस पर किया हंगामा, ताला जड़ने की दी चेतावनी

कार की डिग्गी में मिला लिफाफा

सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा स्टोर के आस-पास भी जांच की गई। जांच के दौरान टीम ने देखा स्टोर के बाहर केमिस्ट की कार खड़ी है। टीम द्वारा कार की डिग्गी खोलकर तलाशी ली गई। कार की डिग्गी से टीम ने एक लिफाफा बरामद किया, जिसमें नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं।

टीम ने फोन करके मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुला लिया। सीएम फ्लाइंग टीम का कहना है कि जब दुकानदार से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह मेडिकल स्टोर के बाहर कार में प्रतिबंधित दवाइयां रख कर बेचता था। फ्लाइंग टीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।