Sonipat News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शुक्रवार को सोनीपत के गोहाना पहुंचे। यहां सीएम ने हरियाणा राज्य के 59वें स्थापना दिवस और भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे, अब उन वादों का पूरा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कर्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय जो संकल्प लिया गया था, उसे अब पूरा किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि आज हम अपने प्रदेश का 59वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस ऐतिहासिक दिवस पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं। यह पर्वों और त्यौहारों का मौसम है। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और भैया दूज के पावन पर्व की मेरी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।" इस मौके पर सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, मंत्री डा. अरविंद शर्मा, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस युवाओं की विरोधी हैं- सीएम सैनी
सैनी ने कहा कि उन्होंने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, 25 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने के बाद ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ कार्यक्रम में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग खुद को युवाओं का हितैषी बताते हैं, खुद ही नौकरी पर रोक लगवाकर उनके विरोधी बन जाते हैं, जय राम रमेश तो नौकरी का रिजल्ट रुकवाने इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गए थे। रणदीप सुरजेवाला को सरकारी डूम कहते हुए सैनी ने कहा, उनके पास कोई काम नहीं है, कोई छींक भी मार दे तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाते हैं।
सैनी ने कहा, पहले फ्री डायलिसिस के लिए लोग फोन करते थे, अब हरियाणा सरकार ने इलाज फ्री कर दिया गया है, हरियाणा सरकार ने इपना संकल्प पूरा कर लिया है। कार्यक्रम में सैनी ने कहा कि विकास के सभी कामों को पूरा किया जाएगा, समस्याओं का बिना भेदभाव समाधान किया जाएगा।
हमारी सरकार विकास की गति को तेज करेगी- सीएम सैनी
नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर कमल का फूल खिलाने का काम किया है, मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं। हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि डबल इंजन की सरकार तेज गति से प्रदेश की तरक्की का काम करेगी। हरियाणा की अपेक्षाओं पर हमारी सरकार लगातार उतर रही है।" कार्यक्रम में सैनी ने कहा आज हरियाणा 59 साल का हो गया है। हरियाणा में विकास की गति को हमारी सरकार तेज करेगी। उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर लोगो का आभार जताया।
Also Read: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की 'घर वापसी' की अटकलें तेज, इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात
सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी- मोहनलाल बड़ौली
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा को नॉन स्टॉप हरियाणा और स्मार्ट हरियाणा बनाने का श्रेय नायब सिंह सैनी को जाता है। आज भगवान विश्वकर्मा का दिवस है, देश के प्रधानमंत्री ने भी नए भारत का निर्माण किया है। भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं के बल पर चलेगी, मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। जनता ने सरकार से जो उम्मीद रखी है, वह पूरी की जाएगी।"