Sonipat News Today: सीएम नायब सैनी का सोनीपत दौरा आज, पीएम मोदी के हाथों 'नायाब' तोहफा दिलाने की तैयारी

CM Saini Visit Sonipat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 अप्रैल को हरियाणा दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर में थर्मल प्लांट की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में सोनीपत के लोगों को भी पीएम मोदी के हाथों नायाब सौगात दिलाने का प्रयास है। इसी कड़ी में सीएम नायब सैनी आज सोनीपत दौरे पर रहेंगे। उनके यहां तीन कार्यक्रम हैं। वे एक ओर जहां सोनीपत की विकास को नई दिशा पर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे, वहीं दूसरी तरफ मारुति के नए प्लांट का भी दौरा करेंगे। सीएम सैनी के साथ हरियाणा के इंडस्ट्री मिनिस्टर राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
सीएम सैनी तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे
सीएम सैनी सोनीपत के खरखौदा में आएंगे। यहां पर वह औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के दौरे पर रहेंगे। सीएम सैनी के तीन कार्यक्रमों में मारुति प्लांट का निरीक्षण, दूसरा यूनो मिंडा कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट का दौरा और तीसरा एचएसआईडीसी अधिकारियों के साथ अहम बैठक शामिल है। सीएम सैनी के दौरे पीछे का उद्देश्य औद्योगिक विकास को नई दिशा देने और इसे मजबूत करना है।
हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि मारुति के इस नए प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाया जाएगा। ऐसे में सीएम सैनी तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आएंगे। इसके अलावा वह यूनो मिंडा कंपनी के कार्यों की समीक्षा और IMT में चल रहे दूसरे कामों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
IMT खरखौदा को वैश्विक औद्योगिक हब बनाया जाएगा
प्रदेश की सरकार IMT खरखौदा का विस्तार करके उसे वैश्विक औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना है। सीएम सैनी ने बजट सत्र में भी इसके विस्तार को लेकर चर्चा की थी। योजना के तहत IMT क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी ताकि इन्वेस्टर्स को इस ओर आकर्षित किया जा सके। सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों को भी सुविधाएं देकर इस क्षेत्र को रोजगार और उत्पादन के केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती है।
Also Read: सरकारी नौकरी, प्लाॅट या 4 करोड़ रुपये... विनेश फोगाट ने बता दिया सिल्वर मेडल के बदले क्या चाहिए
लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
बताया जा रहा है कि IMT खरखौदा 2175 एकड़ में फैला हुआ है। यहां देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी का नया प्लांट बनकर तैयार किया जा रहा है। इसकी वजह से लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। इसके अलावा यूनो मिंडा कंपनी का भी प्लांट निर्माणाधीन है, जहां इलेक्ट्रिक और पारंपरिक वाहनों के लिए ऑटो पार्ट्स बनाए जाएंगे। मारुति सुजुकी कंपनी ने भी अपने 100 एकड़ के नए प्लांट के लिए भूमि पूजन किया है। सरकार का प्रयास है कि इस क्षेत्र को ऐसा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जहां बड़ी कंपनियों समेत छोटे और मध्यम उद्योगों को भी समान अवसर मिलेंगे।
Also Read: भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर भड़के सीएम नायब सैनी, बोले- अपने गिरेबान में झांकिये
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS