Logo

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के आखिरी कार्यालयों के बाहर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। पानीपत को छोड़कर 9 नगर निगमों, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में नामांकन का आज आखिरी दिन था। इस दौरान सोनीपत में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कमल दीवान को नामांकन के लिए बड़ी काफी पैसा भरना पड़ा, क्योंकि उनके प्रॉपर्टी का टैक्स बकाया था। चुनाव में नामांकन से पहले उन्हें अपने फार्म हाउस का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया भरना पड़ा।

1.15 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स था बकाया

दरअसल, कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कमल दीवान के फार्म हाउस का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। ऐसे में उन्हें नामांकन से पहले कर्ज को चुकाना पड़ा, जो कि कुल 1.15 करोड़ रुपए का था। इसके बाद उन्होंने निगम से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लिया। जिसके बाद वह मेयर पद के लिए नामांकन कर पाए। बता दें कि वह बीजेपी के प्रत्याशी राजीव जैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन कर लिया है।

कैथल में धक्के मारते दिखे लोग

हरियाणा के कैथल की सीवन नगर पालिका में आखिरी दिन नामांकन के लिए उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई। इसकी वजह से लाइन में खड़े लोग आपस एक दूसरे को धक्के मारते दिखाई दिए। वहीं, दूसरी  ओर जींद के जुलाना में उम्मीदवारों की भीड़ की वजह से हंगामा हो गया। जिसके चलते प्रशासन ने 3 बजे के बाद से ही कार्यालय का गेट बंद कर दिए। इसकी वजह से कई कई उम्मीदवार नामांकन भी नहीं कर पाए।

उम्मीदवारों की भीड़ से हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती लोगों को तहसील से बाहर निकाल दिया। बता दें कि पानीपत को छोड़कर बाकी सभी निकायों में नामांकन दाखिल करने की समय खत्म हो चुका है। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों को स्क्रूटनी की जाएगी, जिसके बाद फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अंबाला नगर परिषद में BJP की जीत पक्की?: अनिल विज ने दिया उम्मीदवारों को गुरुमंत्र, बोले- '32 हाथों की जरूरत...'