सोनीपत: प्रदेश भर में लागू की गई ई-लर्निंग योजना को लेकर शिक्षा निदेशालय (Education Directorate) ने नए आदेश जारी किए। नए आदेशों के तहत सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को रोजाना टैबलेट का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है। राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की बुनियाद मजबूत करने के उद्देश्य से ई-लर्निंग योजना के तहत बांटे गए टैबलेट का विद्यार्थी प्रयोग ही नहीं कर रहे। जिससे योजना के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो रही। इसी को देखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही स्पष्ट किया कि निर्देशों की पालना को लेकर विभागीय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई होगी।

जिले के 25 हजार विद्यार्थियों को दिए थे टैबलेट

शिक्षा विभाग की तरफ से ई-लर्निंग योजना के तहत राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले करीब 25 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए हैं। विभाग के संज्ञान में आया कि स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट (Tablet) का सही प्रकार से संचालन नहीं किया जा रहा। विभाग ने सख्ती बरतते हुए सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यार्थी स्कूल में टैबलेट लेकर आएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी कक्षा और घर पर सीखने के लिए टैबलेट का प्रयोग करें। शिक्षक इसका उपयोग कार्य सौंपने और विद्यार्थी की प्रगति के लिए करें।

शिक्षक व विद्यार्थी को रोजाना लाना होगा टैबलेट

शिक्षा निदेशालय ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया कि जिन भी विद्यार्थियों को टेबलेट दिया गया था, उन सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को रोजाना अपना टैबलेट साथ लेकर आना होगा। विद्यार्थी कक्षा में शिक्षकों की तरफ से दिए गए कार्य और घर पर होमवर्क करने के लिए टैबलेट का प्रयोग करें। यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि विद्यार्थी टैबलेट का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए ही कर रहे हैं या इसका कहीं दुरुपयोग भी किया जा रहा है। प्राचार्य की तरफ से इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए पल डैशबोर्ड का प्रयोग करना होगा।