सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ट्यूबवेल ऑपरेटर पर आरोपी ने गोली चला दी। फायरिंग में ऑपरेटर किसी तरह बच गया, जबकि गोली कार में जाकर लगी। ऑपरेटर ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
25 अगस्त को हुआ था झगड़ा
सिक्का कॉलोनी निवासी सौरभ ने बताया कि वह पीडब्लूडी विभाग में बतौर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। 25 अगस्त को बस स्टैंड के पास उसका पारस मलिक, ललित, आकाश व विशान नामक युवकों से झगड़ा हो गया था, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है। वह सोमवार सुबह अपनी कार में सवार होकर दोस्त संजय व विशाल के साथ शादीपुर में दोस्त दिपांशु वर्मा से मिलने आया था। वहां पर पारस गली में खड़ा मिला। वहीं उसके सामने एक अन्य युवक खड़ा हुआ था।
शक होने पर बढ़ाई गाड़ी की रफ्तार
सौरभ ने बताया कि जब उसे शक हुआ तो उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। उसी दौरान पारस ने अपनी पिस्टल निकालकर उस पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने कई गोलियां चलाई। गनमीत रही कि वह किसी तरह बच गया। भीड़ इकट्टी होती देख हमलावर फरार हो गए। मामले को लेकर डायल-112 पर कॉल कर सुचना दी। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच अधिकारी एसआई संजीव ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।