12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल: सरपंच के भांजे लिए युवकों समेत परिजन ने बनाई पर्चियां, फ्लाइंग टीम ने दबोचा

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में 12वीं बोर्ड एग्जाम के दौरान सोनीपत में खुलेआम नकल करवाया गया। सरपंच को भांजे के लिए परिजन ने पर्चियों बनाकर युवकों से स्कूल के अंदर फिंकवाया।;

Update: 2025-03-24 12:26 GMT
Cheating in Haryana 12th board exam
हरियाणा 12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल।
  • whatsapp icon

Haryana Board Exam Cheating: हरियाणा को सोनीपत में एक बार फिर से बोर्ड एग्जाम में नकल का मामला सामने आया है। सोनीपत के गोहाना में 12वीं के बोर्ड एग्जाम के दौरान सरपंच के परिवार के सदस्यों को नकल कराते पाया गया। बता दें कि सरपंच का भांजा आज सोमवार को गोहाना के गांव महमूदपुर में बने सेंटर में एग्जाम दे रहा था, जिसे नकल कराने के लिए उसके संबंधियों ने सेंटर के बाहर पर्चियां बनाईं। इसके बाद नकल की पर्चियों को कुछ युवकों की मदद से स्कूल में फिंकवाया गया।

पुलिसकर्मी भी दिखा साथ

दरअसल, गोहाना के खंदराई गांव के सरपंच जयसिंह का भांजा बोर्ड एग्जाम दे रहा था। जानकारी के मुताबिक, वह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए सेंटर के रूम नंबर 4 में पेपर लिख रहा था। इस दौरान सरपंच के भांजे को नकल कराने के सरपंच के परिवार का एक सदस्य 3 युवकों के साथ पहुंचा था। उन लोगों ने सेंटर के बाहर बैठकर पर्चियां बनाकर स्कूल में फेंक दी।

हालांकि इस दौरान इन लोगों के साथ एक पुलिसकर्मी को भी देखा गया, जिसे युवकों ने अपनी बातों में उलझाए रखा। वहीं, सरपंच के परिवार के सदस्य नकल कराने के लिए पर्चियां बनाकर स्कूल में अंदर तक पहुंचा दी। इतना ही नहीं, नकल को रोकने के लिए एक टीचर ने भी मना किया, लेकिन सरपंच के परिवार के सदस्य ने उस पर डराकर चुप करा दिया।

फ्लाइंग टीम ने युवकों को दबोचा

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 1 बजे के बाद की है। आज (24 मार्च) को 12वीं के भूगोल का पेपर हो रहा चल रहा था। इस दौरान पेपर खत्म होने के आखिरी घंटे में पहले खुलेआम पर्चियां बनाकर नकल के लिए स्कूल में फेंकी गईं। इसकी सूचना फ्लाइंग टीम को मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ यवकों को दबोच लिया। फ्लाइंग टीम युवकों को गाड़ी में बैठाकर ले गई। अब इस में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।

बता दें कि इस साल आयोजित बोर्ड एग्जाम में अभी तक करीब 527 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 10वीं के एग्जाम बीते 19 मार्च को ही समाप्त हो गए थे, जबकि 12वीं के एग्जाम 29 मार्च को खत्म हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हरियाणा: प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगात, CM नायब सैनी ने दी जानकारी

Similar News