Haryana Government: सीनियर सिटीजन कार्ड NCMC में होगा अपडेट, यात्रा समेत मिलेंगे कईं तरह के फायदे

NCM Card: हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। रोडवेज की ओर से जारी किए गए सीनियर सिटिजन कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में अपडेट करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन मॉड के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया जब पूरी हो जाने के बाद कार्ड बनकर रोडवेज विभाग के ऑफिस आ जाएगा। लाभार्थी को इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिये मिलेगी। केवल NCMC कार्ड की सहायता से वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के साथ कईं तरह के फायदे होंगे।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड क्या है ?
NCMC इंटरऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है जिसकी सहायता से पूरे देश में यात्रा, खरीददारी और टोल भुगतान की सेवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। इस कार्ड को भारत सरकार की 'वन नेशन वन कार्ड' पहल के तहत लॉन्च किया गया है। इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य डिजिटल और केशलैस लेनदेन को बढ़ावा देना है।
Also Read: आतंक के खिलाफ 'गब्बर' की दहाड़, अनिल विज बोले- कहां होगा, कब होगा और कैसे होगा नहीं पता, लेकिन...
6 हजार से ज्यादा कार्ड अपडेट हुए
सोनीपत रोडवेज विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य प्रिंटेड कार्ड जारी किया जाता है। मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी सीनियर सिटिजन कार्ड को NCMC कार्ड में अपडेट किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि सोनीपत के गोहाना में दो प्रमुख बस डिपो संचालित हैं।
इन डिपो से हर दिन हजारों यात्री अलग-अलग रास्तों पर सफर करते हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक यात्रियों की संख्या ज्यादा है। रोडवेज विभाग ने 6 हजार से ज्यादा सीनियर सिटिजन कार्ड जारी किए है। इन सभी कार्ड को NCMC में अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा नए आवेदकों को शुरुआत में ही NCMC कार्ड दिए जाएंगे।
हैप्पी कार्ड भी करवा सकेंगे अपडेट
रोडवेज विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर किसी नागरिक के पास पहले से हैप्पी कार्ड मौजूद है। हैप्पी कार्ड से हर साल 1000 किलोमीटर फ्री सफर कर लिया है। तो वह भी हैप्पी कार्ड को ही सीनियर सिटीजन कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। सीनियर सिटीजन कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 % की छूट मिलती है। लेकिन जब इस कार्ड को NCMC कार्ड में बदला जाएगा, इस कार्ड को रिचार्ज करवाना जरुरी होता है। कार्ड में पैसे होने पर नागरिकों को किराए में छूट का फायदा मिलेगा।
डिपो के अधिकारी ने क्या कहा ?
सोनीपत बस डिपो के अधिकारी सुरेन्द्र का कहना है कि पहले रोडवेज विभाग सामान्य तरीके से सीनियर सिटीजन कार्ड बनाता था, लेकिन अब इसे अपडेट करके NCMC कार्ड में बदला जाएगा। सोनीपत बस डिपो नेअब तक 6 हजार सीनियर सिटीजन कार्ड जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कहम उठाए जा रहे हैं।
Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री बस सेवा मिलेगी? सरकार ने कर दिया ये ऐलान
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS