Sonipat Murder Case: सोनीपत से महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बारे में उस समय पता चला जब महिला घायल अवस्था में गंदा नाला के पास परचून की दुकान के सामने पहुंचकर नीचे गिर गई। महिला ने दुकानदार को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दुकानदार ने क्या बताया ?
सोनीपत के कुंडली शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी गंदा नाला के पास परचून की दुकान है। बीती देर रात जब वह दुकान पर था, उस दौरान घायल अवस्था में एक महिला उसकी दुकान सामने लहूलुहान अवस्था में गिर गई। सोनू यादव ने बताया कि महिला के पेट पर तेजधार हथियार के निशान थे। जब सोने ने महिला से घायल होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पति ने उस पर चाकू से हमला किया है, इतना कहकर महिला बेहोश हो गई।
Also Read: झज्जर में खूनी वारदात, बर्फ तोड़ने वाले सुए से 30 साल के युवक की हत्या, भाई से हुआ था झगड़ा
नहीं हुई महिला की शिनाख्त
दुकानदार सोनू यादव ने घटना के बारे में पुलिस को बताया गया, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।