Logo
हरियाणा के सोनीपत में एक युवक का चाकू की नोक पर अपहरण कर खंडहर में ले जाकर लाठी डंडो व बेल्ट से मारपीट की। आरोपियों ने घायल को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र के ककरोई रोड पर युवक को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर एक सरकारी इमारत के खंडहर में ले जाकर मारपीट की। आरोपितों ने युवक को जमीन पर लेटा कर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर युवक भागने में सफल रहा। उसके बाद परिजनों को अवगत करवाया। परिजनों ने युवक का अस्पताल (Hospital) में उपचार करवाया। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपितों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

फोन कर मिलने के बुलाया था पीड़ित

गांव ककरोई निवासी पारस ने बताया कि भटगांव के रहने वाले लक्ष्य ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। जब वह सरकारी स्कूल के पास गया तो वहां लक्ष्य ककरोई के रहने वाले शुभम और दो अन्य युवकों के साथ मौजूद मिला। उसने वहां जाकर अपनी बाइक रोकी तो शुभम ने उसकी गर्दन दबा ली। इसी दौरान लक्ष्य ने पत्थर से उसके चेहरे पर वार कर दिया। लक्ष्य ने चाकू निकाल कर उसकी गर्दन पर रख लिया। आरोपित उसे डरा-धमका कर अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद आरोपित उसे ककरोई रोड पर बनी एक सरकारी इमारत के खंडहर में ले गए। वहां आरोपितों ने उसे जमीन पर लेटा कर दबोच लिया। साथ ही लाठी-डंडों व बेल्ट से बुरी तरह मारपीट की।

आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरफ आरोपितों के चंगुल से छूट कर भागा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे उसके चाचा सतीश की नजर पड़ी तो वह उसके पास आया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गए। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच अधिकारी सिलेंद्र ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

5379487