massive fire in the factory : सोनीपत के रामनगर-धतूरी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में मंगलवार रात करीब 10 बजे भयंकर आग लग गई। वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेज थी कि अगले दिन बुधवार दोपहर तक भी उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आसपास के इलाकों से भी दमकल की 10 गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शिव शक्ति इंटरप्राइजिज नाम की इस फैक्टरी में पुराने टायरों से तेल निकालने का काम किया जाता है। फैक्टरी में भारी संख्या में टायर होने की वजह से आग बार-बार भड़की और उस पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।
पुराने टायरों की वजह से भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे फैक्टरी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। संभावना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुराने टायरों की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और मजदूर अपनी जान बचाकर भागे।
कई केंद्रों से दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची
सूचना मिलने के बाद सोनीपत, राई, बीड़, गन्नौर व कुंडली से दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। बुधवार दोपहर दो बजे तक भी आग पर पूरी तरह काबू पाया नहीं जा सका था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुराने टायरों का स्क्रैप ज्यादा होने की वजह से आग भड़की। अभी जांच के बाद ही कारणों और नुकसान का पता चलेगा। हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है।