बदमाशी वाले गानों के समर्थन में मंत्री : डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा- यह हरियाणा का कड़क म्यूजिक, नौजवानों को यही पसंद

हरियाणा में गन कल्चर वाले 10 गाने बैन होने का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने मासूम शर्मा के गाने बैन होने पर कहा है कि गायक कोई बदमाशी नहीं करवा रहे।;

Update:2025-03-23 17:19 IST
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।cabinet minister dr. arvind sharma.
  • whatsapp icon

बदमाशी वाले गानों के समर्थन में आए मंत्री : हरियाणा में गन कल्चर वाले 10 गाने बैन होने का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने मासूम शर्मा के गाने बैन होने पर कहा है कि गायक कोई बदमाशी नहीं करवा रहे। 

नौजवान जो सुनना चाहते हैं, गायक तो वही बना रहे 

गानों के बैन होने के मामले में गोहाना में पत्रकारों के सवाल पूछने पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बदमाशी के गानों का मतलब यह नहीं है कि गायक खुद बदमाशी करवा रहे हैं। नौजवान जो चीज सुनना चाहता है, हरियाणे का जो कड़क म्यूजिक है, जो नौजवान सुनना चाहता है, अपने-अपने तरीके से हमारे गायक उसे गा रहे हैं। सिस्टम चलता है। गानों के बैन होने में भेदभाव होने के मामले में उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग उसे देख रहा है। हालांकि गानों को बैन करने की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की है नकि जनसंपर्क विभाग ने। 

गाने हटवाने में भेदभाव के लग रहे आरोप

हरियाणा में गन कल्चर व बदमाशी को बढ़ावा देने वाले 10 गाने अभी यूट्यूब से बैन करवाए गए हैं। इसमें 6 गाने प्रसिद्ध गायक मासूम शर्मा के हैं। 100 मिलियन व्यू से ज्यादा वाले यह गाने बैन हुए हैं। इसमें मासूम शर्मा व उनके समर्थक सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़े हुए हैं कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। गाने हटवाने में मासूम शर्मा को ही टारगेट किया गया है जबकि दूसरे कई गायकों के सैकड़ों गाने बदमाशी वाले हैं। इसमें सरकार के एक अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। 

यह भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में बवाल: स्टेज पर चढ़कर पुलिस ने छीना माइक, बीच में ही रोक दिया प्रोग्राम

अभी 10 गाने हटवाए गए, 100 की बनी है लिस्ट

पुलिस विभाग की ओर से बदमाशी वाले सिर्फ 10 गाने ही यूट्यूब पर बैन करवाए गए हैं। सूत्र बता रहे हैं बदमाशी वाले 100 गानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इन गानों को न सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं बैन करवाया जाएगा ब्लकि कई अन्य प्लेटफार्म पर भी बंदिश होगी। पुलिस का मानना है कि गन कल्चर वाले ऐसे गानों की वजह से युवा भटक रहे हैं। 

अरविंद शर्मा का गोबर वाला बयान चर्चा में

डॉ. अरविंद शर्मा अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे वह आंख निकालने वाला बयान हो और चाहे अमृत योजना में घोटाले का। अभी हाल ही में उन्होंने विधानसभा में एक सीनियर विधायक को यहां तक कह दिया कि इन्होंने तो शर्त लगाकर 10 किलो गोबर पी लिया था। 

यह भी पढ़ें : हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ : रोहतक बार परिसर में छिड़का एक हजार लीटर गंगाजल, जानें क्या हुआ था ऐसा पाप?

Similar News