Sonipat: सदर थाना पुलिस ने सौतेली मां का गला दबाकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बेटे ने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया। गिरफ्तार आरोपित गौरव बैंयापुर खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गला दबाकर दिया वारदात को अंजाम
कुशीनगर यूपी हाल में बैंयापुर खुर्द निवासी महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसने सात साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। उसकी दूसरी पत्नी से कोई बच्चा नहीं है। देर शाम उनके बेटे गौरव ने सूचना दी कि मां बबीता की तबीयत खराब है। उनके गले में दर्द है और मुंह से लार निकल रही है। वह घर आया तो पत्नी बेसुध थी। वह उन्हें लेकर अस्पताल में पहुंचा तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध मानकर व फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने के चलते 4 अगस्त को बबीता के शव को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। वहां शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। चिकित्सक ने मामले में गला दबाने से हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
बेटा बोला, छोटी-छोटी बातों पर होता था घर में कलह
पुलिस ने हत्या के मामले में महेंद्र के इकलौते बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि घर में छोटी-छोटी बातों पर कलह होता था, जिससे घर का माहौल लगातार बिगड़ रहा था। इसी के चलते उसने सौतेली मां का गला दबा दिया था। उसके बाद पिता को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सलेंद्र ने बताया कि हत्यारोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने विसरा सैंपल जांच के लिए भेज दिया है।