Logo
दुनियाभर में अपने पराठों के लिए प्रसिद्ध मुरथल के ढाबों में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आप भी यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं, लेकिन एक खास बात का ख्याल रखना होगा। नीचे पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

दिल्ली से सटे हरियाणा का मुरथल गांव अपने बेस्ट ढाबों और रेस्तरां के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। विशेषकर यहां के पराठों का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यह मुरथल गांव दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित है। ऐसे में यहां रोजाना इन ढाबों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। लेकिन, त्योहारों या अन्य खास मौकों पर मुरथल के ढाबों की रौनक और अधिक बढ़ जाती है। चूंकि नया साल आने वाला है, लिहाजा यहां के ढाबों और रेस्टोरेंट्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगर आप भी मुरथल में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आपको एक चीज का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो मुरथल में जश्न मनाने की हसरत अधूरी रह सकती है। तो चलिये बताते हैं पूरा मामला...

इन लोगों को मुरथल के ढाबों में नहीं मिलेगा प्रवेश

नए साल के जश्न के दौरान लोग शराब का भी सेवन करते हैं। अगर मुरथल में किसी ढाबे पर शराब पीने का प्रयास किया, तो उसे तुरंत बाहर निकाल दिया जाएगा। यही नहीं, शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों को भी ढाबों में एंट्री नहीं दी जाएगी। मुरथल के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि एरिया के सभी ढाबा संचालकों के साथ बैठक की थी। ढाबा संचालकों ने आश्वासन दिया है कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए ढाबों पर सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, सीसीटीवी भी दुरुस्त रहने चाहिए ताकि हुड़दंगियों की छोटी सी छोटी हरकत कैमरे पर कैद हो सके। उन्होंने बताया कि मुरथल की सड़कों पर भी विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुरथल का ढाबा बना हवाई अड्डा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दो एयरप्लेन तैयार, टिकट की कीमत महज 200 रुपये

कार से जाना होगा, वापस आना होगा पैदल

मुरथल पुलिस ने बताया कि कुछ लोग सड़क पर कार खड़ी करके शराब पीते हैं। इससे जहां दुर्घटना का अंदेशा रहता है, वहीं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। थाना प्रभारी का कहना है कि अगर कोई सड़क पर कार खड़ी करके शराब पीता पकड़ा गया तो कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कों पर लगे सीसीटीवी पर भी मुस्तैदी से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मुरथल में नए साल का जश्न मनाना चाहिए, लेकिन कानून व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी को भी किसा प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

jindal steel jindal logo
5379487