Logo
Taxi Driver Kidnapped: दिल्ली से नोएडा के लिए बुक की गई कार सोनीपत में पाई गई है, जिसमें खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस को शक है कि यात्रियों ने कार ड्राइवर का अपहरण किया है। जानिए पूरा मामला...

Taxi Driver Kidnapped In Sonipat: दिल्ली से बागपत टैक्सी को बुकिंग पर लेकर आए चालक के अपहरण करने का मामला सामने आया है। मालिक का चालक से संपर्क टूटा, तो उन्होंने जीपीएस में कार की लोकेशन देखी। कार की लोकेशन सोनीपत के कुमाशपुर स्थित ओमेक्स सिटी की मिली। जहां पर पुलिस की मदद से कार को बरामद कर लिया गया। कार में खून के धब्बे मिले हैं। चालक व बुकिंग करने वालों का सुराग नहीं है।

बागपत के लिए हुई थी कार की बुकिंग

मूलरूप से रेवाड़ी के गांव बगडवा अहीर हॉल नोएडा के सेक्टर-104 निवासी नवीन ने बताया कि मानवी टूर एवं ट्रेवल्स के नाम से दिल्ली में ऑफिस है। उनके पास छह टैक्सी हैं। 28 जनवरी को उनकी कार की ओला से बुकिंग आई थी। बुकिंग दिल्ली के लक्ष्मी नगर से यूपी के बागपत के लिए की गई थी। जिन लोगों ने कार को बुक किया था वह उनके कार्यालय के पास आ गए। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उनके चालक प्रमोद से मुलाकात की, जो कि मूल रूप से यूपी के जिला बुलंदशहर के खुर्जा हॉल नोएडा के सेक्टर-104 निवासी हैं।

उन्होंने प्रमोद को बोला कि उन्होंने ओला की बुकिंग रद्द कर दी है। उन्होंने बागपत के लिए कार को दोबारा से बुक किया है। नवीन ने बताया कि प्रमोद ने उन्हें जानकारी दी कि दोनों युवकों के साथ बागपत जा रहे हैं। जबकि उस टैक्सी को नोएडा जाना था। प्रमोद ने उन्हें बताया था कि उनके साथ छनोली निवासी विशु व नूरपुर निवासी राजन शर्मा हैं। इन दोनों ने उनकी कार को बागपत के लिए बुक किया है।

बागपत से सोनीपत जाने की बात कही

नवीन ने बताया कि जब कई घंटे बाद भी चालक वापस नहीं आया तो उन्होंने जीपीएस से लोकेशन की जांच की, जिसमें कार की लोकेशन बागपत में मिली। उन्होंने जब चालक प्रमोद से बात की तो उन्होंने बताया कि वह दोनों यात्रियों को सोनीपत लेकर आ रहे हैं और दो घंटे तक वापस दिल्ली आ जाएंगे। उन्होंने दो घंटे बाद दोबारा से फोन किया तो प्रमोद ने कॉल नहीं उठाया। जिसके बाद उन्हें शक हो गया।

बहालगढ़ के पास मिली लोकेशन

नवीन ने बताया कि उन्होंने लोकेशन देखी तो बहालगढ़ के कुमाशपुर स्थित ओमेक्स सोसाइटी के पास मिली। वह अपने दोस्त संजू के साथ ओमेक्स सिटी में पहुंचे। कार को देखा तो सीट पर खून के धब्बे थे। जिस पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। बहालगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। टैक्सी चालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। कार के अंदर खून के निशान मिले हैं, जिस पर गहनता से जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: Heli Taxi Service: हरियाणा में मिलेगी हवाई टैक्सी की सुविधा, मंत्री विपुल गोयल ने दी जानकारी, जानें किस रूट पर होगी उड़ान

jindal steel jindal logo
5379487