Police Encounter: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई है। गोलियों का आवाज से पूरा इलाका दहल गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस लंबे समय से बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।
पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?
जानकारी अनुसार, पुलिस को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि दो बदमाश छिछड़ाना का रहने वाला संदीप और गोहाना के रिंढ़ाना गांव का रहने वाला दीप सांपला से होते हुए खरखौदा की ओर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब बदमाशों को आता देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने भागने के इरादे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपियों पर फायरिंग कर दी। उस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
Also Read: फरीदाबाद में जलापूर्ति बाधित, इन इलाकों में 12 घंटे नहीं आएगा पीने का पानी
बदमाशों ने गुरुग्राम और दिल्ली में की चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि इन बदमाशों ने हाल ही में गुरुग्राम से एक बाइक और दिल्ली से एक गाड़ी चोरी की है। दोनों पर 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ सोनीपत के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों को पकड़ने लिए पुलिस ने इन पर 1 लाख के रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस कहना है कि दोनों से पूछताछ की गई है।
पूछताछ मेे बदमाशों ने क्या बताया ?
डीसीपी नरेंद्र कादियान का कहना है कि पूछताछ में पता लगा है कि दोनों बदमाशों ने अपराध की दुनिया में कदम इसलिए रखा क्योंकि वह कम समय में करोड़पति बनना चाहते थे। उनका मकसद न केवल पैसा कमाना था, बल्कि अपराध जगत में अपना नाम भी बनाना था। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर अपराध से जुड़ी वीडियों देखकर क्राइन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने एक ही रात में कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।
Also Read: चरखी दादरी में CBI की छापेमारी, रिटायर्ड कर्नल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार