Sonipat Murder: 5000 रुपये के लिए मैथ टीचर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया पोस्ट

Teacher Murder In Sonipat: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर की रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला गोहाना के कासंडी गांव का बताया जा रहा है। कासंडी गांव निवासी रामभज ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी कि उनका बेटा संदीप सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें लहुलूहान हालत में पाया। उन्होंने तुरंत संदीप को उठाकर खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। यहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई।
पैसों के लेनदेन में हत्या का शक
आरोपियों ने टीचर संदीप की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही पवन उर्फ धोला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है। यह हत्या पैसों के लेनदेन विवाद में की गई है। उन्होंने बताया कि संदीप ने अपने क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपए निकालकर पवन को दिए थे। इसमें 30 हजार रुपए उसने वापस कर दिए, लेकिन 5 हजार रुपए बकाया रह गया था। उनका कहना है कि बचे हुए पैसे मांगने की वजह से संदीप की हत्या की गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई 2 टीमें
संदीप एक प्राइवेट स्कूल में मैथ का टीचर था। स्कूल से आने के बाद वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। कल संदीप स्कूटी पर सवार होकर जींद से गोहाना अपने घर जा रहा था, तभी उसके साथ यह वारदात हुई। इस मामले पर एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पैसों के लेनदेन की वजह से संदीप की पीट-पीटकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इस वारदात में कुल 4 लोगों के शामिल होने की जानकारी है, उन्हें पकड़ने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है। एसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच करके आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या: जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम, भतीजे पर भी किए फायर
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS