भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन : सड़क जल्द टूटी तो गड्ढों में ही बैठ गए पार्षद, बोले-सड़क के रोड़े तसले में भरकर अधिकारियों को दूंगा

councillor and other people sitting in the potholes on the road protest against the dilapid
X
सोनीपत के जुआ रोड की जर्जर हालत के विरोध में सड़क के गड्ढों में बैठकर ही प्रदर्शन करते जिला पार्षद व अन्य लोग।
सोनीपत के गांव करेवड़ी की जुआ रोड की जर्जर हालत और इसके निर्माण में घोटाले के आरोप लगाते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन किया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन : सोनीपत के गांव करेवड़ी की जुआ रोड की जर्जर हालत और इसके निर्माण में घोटाले के आरोप लगाते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बड़वासनिया का आरोप है कि सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी वजह से यह सड़क कुछ ही समय में पूरी तरह टूट गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़कों की दुर्दशा भ्रष्टाचार की देन है, जहां अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य में घोटाले हो रहे हैं। जिला पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे मंगलवार को गड्ढों से निकले रोड़े और मलबा तसले में भरकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचेंगे। इन रोड़ों को अधिकारियों को सौंपेंगे। वे तसला अपने सिर पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ताकि यह संदेश साफ तौर पर पहुंच सके कि जनता अब चुप नहीं बैठने वाली।

5 वर्षों में बनी सभी सड़कों की जांच की जाए

संजय ने मांग की कि पिछले 5 वर्षों में बनी सभी सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाए और उनका सैंपल टेस्टिंग करवाया जाए। साथ ही जिन ठेकेदारों ने खराब सामग्री का उपयोग किया है, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए और उनसे रिकवरी की जाए। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स का पैसा ऐसे भ्रष्टाचार में बर्बाद हो रहा है। सड़कें बनते ही उखड़ जाती हैं और अधिकारी सिर्फ गारंटी अवधि खत्म होने का इंतजार करते हैं, ताकि दोबारा वर्क पैच के नाम पर बजट खपाया जा सके।

प्रशासन ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन

प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत जल्द करवाई जाएगी। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी ताकि जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई हो सके। इस अनोखे प्रदर्शन ने स्थानीय जनता का ध्यान खींचा और कई ग्रामीणों ने जिला पार्षद के इस प्रयास की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के कदमों से ही प्रशासन को नींद से जगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या: जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम, भतीजे पर भी किए फायर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story