सोनीपत: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र स्थित वेकेंट हाल में स्वास्थ्य कर्मी की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने गए जिले के सेवानिवृत सीएमओ (Retired CMO) को जान से मारने व गाली-गलौज करने की धमकी दी गई। पूर्व अधिकारी ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और पूछताछ शुरू की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

शादी समारोह में पकड़ा सीएमओ का गला

सेक्टर-15 निवासी पूर्व सीएमओ डॉ. जयकिशोर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी की बेटी के शादी समारोह में गया था। वहां उसे राजेश नाम का कर्मचारी मिला। आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर गला पकड़ लिया। बीच-बचाव के दौरान उसे गोली मारने की धमकी दी। विभाग में सेवाओं के दौरान रेडियो ग्राफर (Radiographer) राजेश की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। उसी रंजिश के चलते राजेश ने उसके साथ अभद्रता व धमकी दी। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी।

मामले में गंभीरता से जांच कर रही पुलिस

सेक्टर 27 शहर थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि चिकित्सक ने शादी समारोह के दौरान धमकी देने व अभद्रता करने की शिकायत दी है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द जांच पूरी कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।