सोनीपत: क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम

जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने कुंडली क्षेत्र में वेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बदमाशों के साथ रेवली के पास मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों की पहचान बिहार के मुज्जफरपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी व विक्की के रूप में हुई।

पेट्रोल पंप कर्मी व ट्रक चालक को मारी थी गोली

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी व ट्रक चालक को गोली मारी थी, जिसका केस पुलिस में दर्ज है। मामले में सीआईए-3 जांच कर रही थी। सीआईए-3 को सूचना मिली कि दोनों आरोपी एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत टीम का गठन करते हुए नाकाबंदी की और रेवली के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल कर काबू किया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।