Sonipat Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इससे तीनों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि मरने वालों में जीजा-साला और उनका एक दोस्त शामिल है। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ। रोहतक बाइपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक कट पर रोहतक की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक बाइक समेत रोड पर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी और तीनों घायलों को अस्पताल लेकर गए। हालांकि, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच गोहाना थाने की पुलिस कर रही है। 

ये भी पढ़ें- सोनीपत के मुकुल दहिया ने रचा इतिहास: मुंबई के समुद्र में 12 किलोमीटर तक की स्वीमिंग, गांव के लोगों ने किया स्वागत

इस मामले में गांव गढी सराय नामदार खां के रहने वाले रवि कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि उसकी बहन मनीषा की शादी करीब 4 साल पहले गन्नौर के गांव खोजकीपुर अहीर माजरा निवासी मोहित के साथ हुई थी। बीती रात को उसका जीजा मोहित और उसकी बहन घर आए हुए थे। रात को करीब साढ़े 12 बजे जीजा मोहित, उसका भाई रविंद्र और पडोसी सन्नी तीनों खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव माहरा जा रहे थे। इसी बीच ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और उन तीनों की मौत हो गई। 

क्या बोली पुलिस 

वहीं इस मामले में गोहाना थाने के एएसआई जगदीश का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक का नाम धीरज कुमार है, जो बिहार का रहने वाला है। उसे घटना के बाद अरेस्ट कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें-Haryana Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कसा तंज, बोले- एक दिन कांग्रेस मुक्त होगा भारत