गैंगस्टर लॉरेंस गैंग का बदमाश अरेस्ट: सोनीपत STF को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागना चाहता था अंकित नरवाल

हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के बदमाश अंकित नरवाल को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की तैयारी कर रहा था। हालांकि, इससे पहले ही एसटीएफ उस तक पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। इसकी जानकारी सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी ने दी है।
जानकारी के मुताबिक,सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल विदेश भागने की प्लानिंग कर रहा है। जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने बरोदा थाना क्षेत्र से एक फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया है। इसको लेकर पुलिस ने थाना बरोदा में मुकदमा दर्ज किया गया और इसके बाद उसे पंजाब के मोहाली से अरेस्ट कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि अभी उन लोगों की तलाश भी की जा रही है, जिनकी मदद से आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग किया खत्म, कांग्रेस सरकार में नए बने थे सभी जिले
आरोपी ने पांच साल पहले चंडीगढ़ में किया था डबल मर्डर
डीएसपी इंदीवर ने का कहना है कि अंकित नवराल कथूरा का रहने वाला है। उसने दिसंबर 2019 में सेक्टर-15 चंडीगढ़ में रहने वाले दो छात्रों विनीत और अजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उस समय आरोपी अंकित नवराल बीए का छात्र था और इसके बाद वह लॉरेंस गैंग से जुड़ गया था और उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: दिल्ली पहुंचे CM योगी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित इन नेताओं को दिया महाकुंभ का न्योता
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS