सोनीपत के मुकुल दहिया ने रचा इतिहास: मुंबई के समुद्र में 12 किलोमीटर तक की स्वीमिंग, गांव के लोगों ने किया स्वागत

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा के थाना कलां गांव के रहने वाले मुकुल दहिया ने 12 किलोमीटर तैराकी कर ट्रॉफी जीती है। उन्होंने मुंबई समुद्र में एल्फेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक की 12 किलोमीटर तक तैराकी की। इसके लिए 3 घंटा 36 मिनट का समय लगा। पहली बार मुकुल ने समुद्र में तैराकी की है। 21 नवंबर को हुए इस इवेंट के बाद तैराक के पिता ने अपनी खुशी जाहिर की।
मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया हैं। उन्होंने बेटे की इस कामयाबी को लेकर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें तैराकी से डर लगता है और उनका बेटा समुद्र में तैराकी कर रहा है। इससे वे बेहद खुश हैं और उन्हें अपने बेटे पर गर्व होता है। गांव में पहुंचने पर मुकुल के पिता और परिवार के साथ गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ नेता यादव ने खोला मोर्चा, प्रभारी दीपक बाबरिया पर बोला जमकर हमला
दिल्ली में जीता सिल्वर मेडल
मुकुल दहिया ने ट्रॉफी मिलने के बाद कहा कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली में स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान 10 किलोमीटर तैराकी कर लेकर सिल्वर मैडल जीता था। उनकी इच्छा थी कि वे समुद्र में तैराकी करें। इसके लिए उन्होंने एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तक स्विमिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके तहत उन्हें 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी और उन्होंने सफलतापूर्वक यह दूरी तय की।
पहली बार समुद्र में उतरे मुकुल
मुकुल दहिया ने अब तक स्विमिंग पूल में ही स्विमिंग की थी। पहली बार ऐसा था कि उन्होंने समुद्र में स्विमिंग की हो। स्विमिंग पूल और समुद्र में स्विमिंग करने में काफी अंतर होता है। समुद्र में लहरों के कारण तैराकी पर प्रभाव पड़ता है। मुकुल ने बताया कि वे इस तैराकी में सफलता पाने से काफी खुश हैं और आगे देश के लिए स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल करके, देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
बता दें कि तैराकी के समय सरकार की तरफ से नेवी के अधिकारियों को सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था। हर तरह की मुसीबत से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। लगभग 6 ऑफिसर इस स्विमिंग इवेंट की निगरानी कर रहे थे। हर तरह की मेडिकल फेसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई थी।
ये भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं, तो नहीं बनेगा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS