Logo
हरियाणा के सोनीपत में सिस्टम की लापरवाही ने 13 वर्षीय बालक की जान ले ली। निर्माणाधीन ड्रेन के खुले मैनहोल में गिरे बच्चे की देर रात तक लताश जारी थी, परंतु कई घंटे बाद भी नहीं मिला।

The system is giving death। सोनीपत शहर के बीच-बीच होकर गुजरने वाली ड्रेन को कवर करने के लिए लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में देरी या नियम के तहत कार्य पूरा न करने का खामियाजा आमजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शहर के मुरथल रोड के पास ड्रेन के खुले मैनहोल में किशोर के गिरने की सूचना मिली है। होल से गिरने के बाद किशोर लापता है। सूचना के बाद निगम आयुक्त विश्राम सिंह मीणा व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। जहां ड्रेन में किशोर की तलाश की जा रही है।

मुरथल रोड पर हुआ हादसा

मामले की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द किशोर का पता लगाने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक किशोर का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। शहर के आदर्श नगर निवासी राजू ने बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा विवेक ड्रेन के ऊपर से होता हुआ मुरथल सड़क मार्ग की तरफ जा रहा था। वह मुरथल रोड के पास पहुंचा। उसी दौरान वह खुले मैन हाल में ड्रेन के अंदर गिर गया। आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

दूषित पानी बना रोड़ा

जिसके बाद अपने स्तर पर ड्रेन के अंदर बेटे की तलाश की, लेकिन ड्रेन में दूषित पानी ज्यादा होने के कारण उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। मामले की सूचना मिलते ही निगम आयुक्त विश्राम सिंह मीणा व उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहीं स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। देर शाम करीब आठ बजे तक प्रशासनिक टीमें ड्रेन में किशोर की तलाश के प्रयास करती रही, लेकिन किशोर का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।

भाजपा नेता ने स्थिति का लिया जायजा

मुरथल रोड के पास निर्माणाधीन ड्रेन नंबर 6 के खुले मैनहोल में 13 वर्षीय विवेक गिरने की सूचना मिलते ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मामले की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया।

अवैध कब्जे बन रहे तलाशी अभियान में बाधा 

शहर के बीच से गुजरने वाली ड्रेन नंबर-6 लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ड्रेन का निर्माण कार्य काफी देरी से चल रहा है, हालांकि कुछ ही हिस्सा ड्रेन को कवर करने का बचा हुआ है। लोगों द्वारा ड्रेन के आसपास किए अवैध कब्जे निर्माण कार्य में बांध बन रहे है। तो अधिकारियों व ठेकेदारी की लापरवाही भी सामने आ रहा है। निर्माणाधीन ड्रेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तक नहीं किए गए है। कहीं भी निर्माण कार्य को लेकर बोर्ड व दिशा-सूचक तक नहीं लगाए गए है। जगह-जगह मैन हाल व निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा गया है। 

Sonipat
ड्रेन में लापता हुए विवेक की फाइल फोटो।

गत दिनों पहले बारिश व ड्रेन का दूषित पानी बस परिसर में घुस गया था। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं ड्रेन का पानी रोकने की वजह से लोगों के खेतों में दूषित पानी भर गया था। निर्माण कार्य की लेटलतीफी का खामियाजा आमजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

टीमें कर रही तलाश

देर शाम ड्रेन में बच्चा गिरने की सूचना मिली थी। प्रशासनिक टीमें मौके पर किशोर की ड्रेन में तलाश कर रही है। जल्द से जल्द किशोर का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। ड्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान दिशा-सूचक लगाने अनिवार्य होते है। ऐसे में नियमों की अवहेलना अगर मिलती है, तो इस संबंध में जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

-विश्राम सिंह मीणा, निगम आयुक्त।

5379487