Logo

सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र के कव्वाली मोड़ के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार चालक ने सर्विस रोड पर युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बाजार में खरीदारी करने जा रहा था मृतक

गांव हलालपुर निवासी सौरभ ने बताया कि वह अपने दोस्त की गाड़ी में अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह के लिए कपड़े लेने के लिए जा रहा था। वह कव्वाली मोड़ पर पहुंचे। जहां लघुशंका करने के लिए रुक गए। उसी दौरान जतिन गाड़ी से उतकर सर्विस रोड को पार करने लगा। उसी दौरान रोहट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जतिन को चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक हादसे के बाद अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। घायल जतिन को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी के नंबर से पुलिस पकड़ेगी आरोपी

सड़क हादसे में युवक की मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एसआई हरिप्रकाश ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कार चालक की गाड़ी का नंबर मिला है। जल्द आरोपित के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।