Sonipat Ashoka University: अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की संदिग्ध मौत, दोहरे एंगल में उलझी पुलिस

Sonipat Ashoka University
X
सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की मौत।
Sonipat Ashoka University: सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में संदिग्ध अवस्था में दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों की मौत के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sonipat Ashoka University: सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में वेलेंटाइन-डे की रात दो छात्रों की मौत से हड़कंप मच गया। एक छात्र का शव यूनिवर्सिटी की दसवीं मंजिल से नीचे गिरा मिला, जबकि दूसरे छात्र का शव मेन गेट के पास बरामद हुआ है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस ने परिजनों को किया सूचित

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ध्रुव ज्योति साहू और दूसरे की पहचान 19 वर्षीय विग्नेश के तौर पर हुई है। ध्रुव तेलंगाना का रहने वाला था, और स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। दूसरी तरफ विग्नेश बेंगलुरु का रहने वाला था, और स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था। ध्रुव का शव दसवीं मंजिल से नीचे गिरा मिला जबकि विग्नेश का शव यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से बरामद हुआ है। मामले के बारे में पुलिस को आज यानी 15 फरवरी शनिवार को पता लगा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को देर रात नागरिक अस्पताल भिजवाया है। मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है।

Also Read: पानीपत में तीसरी मंजिल से गिरने से चार साल की बच्ची की मौत, खेलते-खेलते नीचे गली में गिर गई मासूम

पुलिस जांच में जुटी है

संभवना जताई जा रही है कि ध्रुव ने यूनिवर्सिटी की मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। विग्नेश की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हादसा है या आत्महत्या, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इसके पीछे किसी प्रकार का आपराधिक षड्यंत्र है या नहीं, यह भी जांच का विषय है। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों ही छात्रों के दोस्तों और परिवार से बातचीत कर रहे हैं ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत दोनों छात्रों की मौत के पीछे की सच्चाई के बारे में पता लगा लिया जाएगा। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

Also Read: रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारियों की संदिग्ध मौत, विजिट पर आए थे मृतक, गेस्ट हाउस में मिले शव, कमरे की खिड़की तोड़कर घुसी पुलिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story