Sweeper Died in Sonipat: सोनीपत में सीवर की सफाई करते समय दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मजदूरों के नहीं दिए गए सुरक्षा उपकरण- परिजन
जानकारी के मुताबिक, मामला सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र में नरेला रोड का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले अभिषेक और उत्तर प्रदेश के रहने वाले पिंटू के रूप में हुई है। दोनों की एक्सप्रेस सिटी टाउनशिप में सीवर की सफाई करते समय मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अभिषेक और पिंटू को सीवर की सफाई करने के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
तेजराम ने बताया कैसे हुआ हादसा
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद तेजराम ने पुलिस को बताया कि पिंटू सीवर में नीचे उतरा हुआ था। सीवर में जाने के बाद वह वापस ऊपर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह चढ़ नहीं पा रहा था। यह सब देखकर अभिषेक पिंटू को ऊपर चढ़ने के लिए सीवर में उतर गया। ये देखकर मनदीप नाम का मजदूर भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह असफल रहा। दम घुटने की वजह से पिंटू और अभिषेक की डेथ हो गई।
मृतकों के परिजन को कॉल करके सूचित किया
मृतक अभिषेक की पत्नी रूबी ने बताया कि उन्हें फोन करके मामले के बारे में बताया गया। जिसके बाद रुबी परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने देखा कि दोनों बेहोश पड़े हुए थे। रूबी ने आरोप है कि अंदर गैस बनी हुई थी। जिसके चलते दम घुटने से अंदर मौत हो गई। मामले को लेकर SHO सवित कुमार का कहना है कि दोनों की सीवर में काम करने के दौरान मौत हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस पूछताछ में परिजनों का कहना है कि अगर सुरक्षा उपकरण मिलते, तो यह हादसा टल सकता था। उनका कहना है कि सीवर काम करते वक्त मजदूरों को मास्क, ग्लव्स और गैस मास्क जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। ताकि सफाई के दौरान मजदूर का जहरीली गैस से अपना बचाव कर सके। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।