सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र के गांव बैंयापुर में ग्रामीण ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। जहां से शव को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व उसके परिजनों पर पति को तंग कर आत्महत्या करने के लिए विवश करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बरामदे में लटका मिला शव
गांव बैंयापुर निवासी मीना ने बताया कि रविवार दोपहर बाद वह अपने पति सुरेंद्र व परिवार के अन्य सदस्यों संग घर पर थी। इसी दौरान उसका पति सुरेंद्र कमरे से उठकर बाहर चला गया। कुछ देर बाद वह बाहर निकली तो देखा कि सुरेंद्र पशुओं के लिए बनाए गए बरामदे में लोहे के कुंडे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। उसने अपने बेटे संग तुरंत पति के पास जाकर रस्सी को खोला और उन्हें नीचे उतारा। वह अपने पति को लेकर नागरिक अस्पताल में जाने लगी तो रास्ते में वह बेसुध हो गए। अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
जेठ संग ट्यूबवेल के बंटवारे का था झगड़ा
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कई दिन से खेत में लगे ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर उनके जेठ नरेंद्र व उसके परिवार के सदस्यों ने उनके पति को तंग कर रखा था। उसका पति कई दिन से बता रहा था कि वह अपने भाई व उनके परिवार से काफी तंग हैं। अब उनके पति ने जेठ व उनके परिवार के सदस्यों के कारण फंदा लगाकर जान दी है। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि खेत में लगे ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर परेशान होकर व्यक्ति के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मृतका की पत्नी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।