ACB ने महिला सिपाही को किया अरेस्ट: केस से नाम हटाने के लिए मांग रही थी 20 हजार की रिश्वत, जानें पूरा मामला

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक महिला हलवदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला पुलिसकर्मी के पास से 20 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल, एसीबी मामले की जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गोहाना सिटी थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गंदी और अभद्र टिप्पणियां की गई है। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और जांच अधिकारी हवलदार सरला को बनाया गया था। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने एक शख्स से पहले ही 15 हजार रुपये लिए थे और उसका केस से नाम भी हटा दिया था। जबकि, दूसरे व्यक्ति का नाम निकालने के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड कर रही थी। इससे तंग आकर युवक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दे दी। इसके बाद महिला हवलदार को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक और सोनीपत की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें-BPSC Protest: प्रशांत किशोर की बड़ी जीत, बिना शर्त मिली जमानत, जेल से आए बाहए
खबरों की मानें, तो सोमवार को युवक ने महिला हवलदार से संपर्क किया और उसे रुपए देने की बात कही। जिस पर महिला हवलदार ने उसे गोहाना में एक निजी अस्पताल के पास बुलाया। युवक उस जगह पैसे लेकर पहुंच गया। जहां उसे बुलाया गया था। इसके बाद उसने निजी अस्पताल के सामने हवलदार सरला को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इसी बीच मौके पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने महिला हवलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS